मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू
Three-Day Sports Festival
पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी ले रहे हैं हिस्सा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं की शुरू: देवेंद्र चौधरी
पहले दिन रहा खिलाडियों के बीच रहा कडा मुकाबला
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Three-Day Sports Festival: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित मुकुल कॉन्वेंट स्कूल बुढैना में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ। जिसमें पलवल व फरीदाबाद के 50 से अधिक स्कूलों के एक हजार खिलाडियों ने भाग ले रहे हैं।

खेल महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे एवं पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्यअतिथि रीबन काटकर किया। इस मौके पर अनिल नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय के फाउंडर चेयरमैन भरत सिंह, चेयरमैन बलराज चंदीला, प्रिंसिपल शरीफ खान, एडमिन अमरनाथ शर्मा, शिवांगी दीक्षित, गरिमा वशिष्ठ, कोच देवेंद्र सिंह तेवतिया, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता दीनदयाल जी सहित गांव, इलाके व सेक्टरों से आए गणमान्य लोग उपस्थित रहे। खेलों की शुरूआत खिलाडियों के बीच परिचय कराकर की गई। खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि , "शिक्षा और खेल दोनों ही हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। जहाँ शिक्षा से ज्ञान प्राप्त होता है, वहीं खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और धैर्य सिखाते हैं। इन सब गुणों का समागम ही एक मजबूत नागरिक बनाने में मदद करता है।"उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके कारण खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का अवसर मिला है। श्री चौधरी ने मुकुल कॉन्वेंट स्कूल की ओर से दी जा रही बेहतर शिक्षा और खेलों की सराहना करते हुए कहा कि इस महोत्सव का भी उद्देश्य छात्रों में खेल भावना जागृत करना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि वे खेल गतिविधियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्राथमिकता दें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूल संचालन व प्रबंधन की ओर से अतिथियों का आभार प्रगट किया।

पहले दिन खिलाडियों के बीच रहा कडा मुकाबला
खेल महोत्सव के दौरान खिलाडियों में काफी उत्साह देखने को मिला। पहले दिन कबड्डी के आठ , खो खो में 10 व वालीबॉल के 6 मुकाबले हुए। इसके अलावा योगा के भी कई मुकाबले हुए। रेफरी के रूप में बृजेश नागर, संतोष चपराना व जोगेंद्र चपराना शामिल रहे।