पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार

Pandit Dhirendra Shastri's Sanatan Ekta Padyatra

Pandit Dhirendra Shastri's Sanatan Ekta Padyatra

10 नवंबर को सुबह 6 बजे से फरीदाबाद से पलवल की ओर भारी वाहनों पर रहेगी पाबंदी

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: बागेश्वर धाम के धर्म गुरू पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा के मद्देनजर पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक व सुरक्षा प्रबंध किए हैं। 
डीएसपी ट्रैफिक मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशन में श्रद्धालुओं की सुविधा और आमजन के सुचारू आवागमन को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

पदयात्रा 10 नवंबर को सुबह फरीदाबाद सीकरी से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के रास्ते पलवल जिला सीमा में प्रवेश करेगी। यह यात्रा गदपुरी टोल से होते हुए पृथला गांव में लूथरा फ़ार्म हाउस स्थित भोजन स्थल, बघोला, आल्हापुर, अगवानपुर, सेक्टर-2 मोड़, अलावलपुर चौक, बस स्टैंड, किठवाड़ी चौक और रसूलपुर चौक से होकर आगरा चौक पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में रात्रि विश्राम करेगी। डीएसपी ने बताया कि पूरे रूट पर पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, स्वास्थ्य विभाग, आपातकालीन सेवाएं, एम्बुलेंस और फायर टेंडर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। सफाई और यातायात नियंत्रण के लिए निगम और प्रशासन के अन्य विभाग भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले और साथ ही आम नागरिकों की दैनिक गतिविधियां भी प्रभावित न हों।
--

ट्रैफिक डायवर्जन की मुख्य बातें
-10 नवंबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पलवल की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

-गुरुग्राम, नूंह, होडल, मथुरा, आगरा और जयपुर की ओर जाने वाले भारी व छोटे वाहन मुंबई एक्सप्रेसवे तथा केजीपी/केएमपी का प्रयोग करें।
-फरीदाबाद-सीकरी से पलवल आने वाले छोटे वाहनों को सुबह सात बजे से यात्रा के बघोला पहुंचने तक हाईवे संख्या 44 पर सिंगल लेन की अनुमति रहेगी। इसके बाद हाईवे की दोनों लाइनें खुलेंगी।

-यात्रा के शहर में प्रवेश करते ही रसूलपुर, अलावलपुर और आगरा चौक की ओर जाने वाले मार्ग अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
-सोहना से पलवल आने वाले वाहनों का मार्ग भी यात्रा के समय बंद रहेगा, केवल अस्पताल मोड़ से निकलने की अनुमति होगी।

--
लोगों से अपील

डीएसपी ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, पुलिस के दिशानिर्देशों का पालन करने और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि 11, 12 और 13 नवंबर के लिए अलग से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी।
--

डीएसपी ट्रैफिक मनोज शर्मा