राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह अब 30 मई को: मोहन लाल बड़ौली

State level Lord Parshuram Jayanti Celebration

State level Lord Parshuram Jayanti Celebration

: प्रदेश के कोने-कोने से सर्व समाज के लोग करेंगे भागीदारी : डॉ अरविंद शर्मा

चंडीगढ़, 4 मई। State level Lord Parshuram Jayanti Celebration: भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि रोहतक जिले के गांव पहरावर में 17 मई को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह अब 30 मई को मनाया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने आज चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में दी।  इस अवसर पर सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

आज यहां जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार यह समारोह 17 मई को आयोजित होना था, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की केंद्र स्तर पर बैठक निर्धारित होने के कारण इसमें बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन के लिए प्रदेश के सर्व समाज को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस भव्य कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और भगवान परशुराम जी के जीवन, आदर्शों एवं शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए उन्हें अपने आचरण एवं नीति में अपनाएं।