Haryana: दिग्गजों ने ठोकी ताल, 10 सीटों पर 370 नामांकन हुए दाखिल, करनाल विस उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भरा पर्चा

370 nominations were filed on 10 seats

370 nominations were filed on 10 seats

370 nominations were filed on 10 seats- चंडीगढ़। लोकसभा चुनावी दंगल में अंतिम दिन दिग्गजों ने ताल ठोकी। प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन के लिए अंतिम दिन गहमा-गहमी रही और नामांकन का आंकड़ा 370 पहुंच गया।

सोमवार को करनाल विधानसभा के उप चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रोड शो के साथ शक्ति प्रदर्शन कर पर्चा दाखिल किया। वहीं करनाल लोकसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल नामांकन भरा। इसके साथ ही फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने अपना पर्चा भरा। वहीं हाट सीट हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की मौजूदगी में नामांकन भरा। हिसार से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला ने भी पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में ताल ठोकी।

प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर अंतिम दिन 159 पर्चे भरे गए, जिससे नामांकन का आंकड़ा 370 पर पहुंच गए। हालांकि वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार 10 नामांकन ज्यादा भरे गए हैं, पिछली बार 360 नामांकन दाखिल हुए थे।

10 सीटों पर सबसे ज्यादा नामांकन कुरुक्षेत्र से 49 दाखिल हुए हैं और गुरुग्राम में भी नामांकन का आंकड़ा 49 रहा है। सबसे कम नामांकन अंबाला से 27 और करनाल से 31 दाखिल हुए हैं।

10 लोकसभा सीटों पर नामांकन का ब्योरा

लोकसभा नामांकन की स्थिति
अंबाला 27
कुरुक्षेत्र 49
सिरसा 34
हिसार 44
करनाल 31
सोनीपत 34
रोहतक 40
भिवानी-महेंद्रगढ़ 30
गुरुग्राम 49
फरीदाबाद 32
कुल 370