Haryana youth gagn dies in America: अमेरिका में हरियाणा के युवक की मौत: 30 लाख खर्च कर डंकी रूट से गया था विदेश

अमेरिका में हरियाणा के युवक की मौत: 30 लाख खर्च कर डंकी रूट से गया था विदेश

Haryana youth dies in America:

Haryana youth dies in America:

Haryana youth dies in America:  करनाल के जुंडला गांव के 26 वर्षीय जसबीर उर्फ गगन की अमेरिका में मौत हो गई। उसके रूममेट के अनुसार वह रात को खाना खाने के बाद सोया और सुबह नहीं उठा। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

जसबीर करीब ढाई साल पहले अमेरिका गया था। उसने इसके लिए 30 लाख रुपए कर्ज लेकर जुटाए थे। वह डंकी रूट से पहले यूरोप गया और फिर अमेरिका पहुंचा। अमेरिका के इंडियाना में एक रेस्टोरेंट में काम करता था। वह वहां एक भारतीय दोस्त के साथ रह रहा था।

12वीं तक पढ़े जसबीर ने खराब आर्थिक स्थिति के कारण विदेश जाने का फैसला किया था। चार साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी थी। परिवार में अब मां और छोटा भाई नरवेर सिंह हैं। नरवेर ने बताया कि उनके पास जसबीर का शव भारत लाने के लिए पैसे नहीं हैं। परिवार ने केंद्र सरकार से पार्थिव शरीर को वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है।

ग्रामीण बड़ी संख्या में परिवार के पास पहुंच रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।