Haryana Protesting Farmers Block NH-44: हरियाणा में किसानों का आक्रोश, नेशनल हाईवे जाम किया, सूरजमुखी पर MSP की मांग

हरियाणा में किसानों का आक्रोश, VIDEO; नेशनल हाईवे जाम, सड़क पर लेटे, जरा हुजूम देखिए

Haryana Protesting Farmers Block NH-44

Haryana Protesting Farmers Block NH-44

Haryana Protesting Farmers Block NH-44: हरियाणा में राज्य सरकार और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। सूरजमुखी पर MSP की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को नेशनल हाईवे-44 जाम कर दिया। किसान कुरुक्षेत्र के पिपली में दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे जाम करके बैठ गए। वहीं कई किसान हाईवे पर लेट भी गए। बतादें कि, हाईवे जाम करने से पहले पिपली में ही किसानों की महापंचायत हुई थी। जिसमें ही नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला लिया गया।

किसानों का कहना था कि, हरियाणा सरकार उनकी मांग मान नहीं रही है और किसानों के प्रदर्शन को हल्के में ले रही है. बतादें कि, किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित अन्य किसान नेताओं की रिहाई की भी मांग की।

Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44

नेशनल हाईवे जाम होने से आने-जाने वालों को लोगों को दिक्कत

फिलहाल, नेशनल हाईवे-44 जाम होने से आने-जाने वालों को लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। हाईवे जाम होने से वाहनों को दूसरे रुट पर डायवर्ट किया गया। बतादें कि, इससे पहले भी प्रदर्शनकारी किसान जाम लगा चुके हैं। उस दौरान किसानों और पुलिस में झड़प भी हुई थी। पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और इस बीच चढ़ूनी सहित कई किसान नेताओं को गिरफ्त में ले लिया था। पुलिस की इस कार्रवाई की किसान नेता राकेश नेता ने कड़ी निंदा की थी।

टिकैत ने कहा था कि, कुरुक्षेत्र में धरना दे रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करना निंदनीय कार्रवाई है. गिरफ्तार किए गए किसानों व किसान नेताओं को पुलिस तत्काल रिहा करे। टिकैत ने कहा था कि, MSP पर देश में बड़ा आंदोलन होगा। दिल्ली में हुए किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन आंदोलन करेंगे किसान।

Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी पर किसानों को भावान्तर भरपाई की

आपको बतादें कि, हाल ही में किसानों को प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी पर भावान्तर भरपाई की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया था कि, सूरजमुखी किसानों को प्रति क्विंटल 1000 रुपए की अंतरिम भावान्तर भरपाई की गई है। मुख्यमंत्री ने 8528 किसानों को 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपए की राशि उनके अकॉउंट में ट्रांसफर की थी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि, किसानों में यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि हमारी सरकार उनके बारे में नहीं सोचती। खट्टर ने कहा कि, जितना बीजेपी सरकार ने किसानों के बारे में सोचा है। उतना किसी पार्टी की सरकार ने नहीं सोचा।

रिपोर्ट- कुलतार

Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44
Haryana Protesting Farmers Block NH-44