हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नारनौंद हल्के को दी बड़ी सौगात, देखिए पूरी लिस्ट

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नारनौंद हल्के को दी बड़ी सौगात, देखिए पूरी लिस्ट

Jan Samvad Program

Jan Samvad Program

चंडीगढ़: Jan Samvad Program: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला हिसार के नारनौंद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नारनौंद स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप लगभग सवा एकड़ जमीन को न्यायालय परिसर को ट्रांसफर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नारनौंद से जींद को जाने वाली सडक़ के सुधारीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जिसके लिए 13.65 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया जा चुका है और जल्द कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा, गांव भाढ़ा खेड़ा, सौथा और पनिहारी गांव में सिंचाई नाला बनवाने, गांव मोठ करनैल व गांव धर्म खेड़ी में स्कूल भवनों का निर्माण और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था, गांव मोहला में बच्चों के खेल मैदान की चारदीवारी व शेड बनवाना शामिल है।

मनोहर लाल ने गांव बांस से भकलाना गांव तक सडक़ का निर्माण, थुराना से बडाला, सीसर से भाटोल गांव, जींद-हांसी रोड़ के 3 किलोमीटर शहरी क्षेत्र के हिसार में नारनौल से खेड़ी जालब सडक़ के निर्माण की मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा, उन्होंने 6 चौपालों को मंजूरी प्रदान की। इन सभी चौपाल का कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिया जाएगा। जन संवाद में विभिन्न गांव के सरपंचों द्वारा रखी गई एक-एक प्रमुख मांग को भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पंचायत को विकास कार्यों के लिए वांछित फंड जारी किया गया है। उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वे इस फंड का उपयोग करके गांव में विकास कार्य करवाएं, लेकिन साथ में भ्रष्टाचार पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए जाते हैं, उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत को लेनी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और इस कार्य में आमजन को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करना हम सब की बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में आने वाले राशन का वितरण पात्र बच्चों के बीच सुनिश्चित करना होगा। राशन वितरण को लेकर अगर कोई शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक माह के बाद नारनौंद क्षेत्र की आंगनबाड़ी की व्यवस्था की चेकिंग करवाई जाएगी।

मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरियां लेने के लिए पर्ची-खर्ची की प्रथा चलती थी, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही इस प्रथा को बंद किया और मिशन मेरिट शुरू किया। हम सरकारी नौकरियों की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता लेकर आए हैं। युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश व पैसों के नौकरी मिल रही है। मौजूदा राज्य सरकार के कार्यकाल में विपक्ष की एक महिला नेत्री की बेटी को भी मेरिट के आधार पर नौकरी मिली है। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार नौकरी के मामले में किसी से कोई भेदभाव नहीं करती है।

यह पढ़ें:

Haryana : पदमा योजना के तहत हिसार के गांव खानपुर में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र : मनोहरलाल

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में निकाली यात्रा

गुरुग्राम में सभी प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह; दिल्ली में G20 के चलते एडवाइजरी जारी, बेवजह यात्रा करने से भी बचें