मातम में बदली खुशियां... हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत
Happiness turns into mourning
Happiness turns into mourning: उत्तर प्रदेश के बांदा में हर्ष फायरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस बढ़ते केसों पर किसी तरह का कोई ऐक्शन नहीं ले रही. हालही में हुई हर्ष फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
यूपी के बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गांव बांसीपुर में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध होने के बावजूद वहां फायरिंग की गई. इसी दौरान, निवासी बंसीपुर निवासी 28 साल के प्रमोद पाल को सीने में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रमोद को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई.
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना तो हुई है इस पर सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही अपराधी कितना भी पावरफुल हो बक्शा नहीं जाएगा. उसको तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पहले भी थाना मटौंध थाने से 50 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना हुई थी जहां एक 5 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई थी.
लापरवाही से हुआ हादसा
मृतक प्रमोद के भाई विकास ने किसी विरोधी दुश्मन के शामिल होने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि आपस के ही लड़कों की लापरवाही से ये घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक बारहों संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था, जहां लापरवाही में प्रतिबंध के बावजूद हर्ष फायरिंग की गई और उसमें प्रमोद की जान चली गई.
यह पढ़ें:
यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद की कार्रवाई
डूंगरपुर केस: सपा नेता आजम खान दोषी करार, 18 मार्च को सुनाई जाएगी सजा
यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग