Gyan Chand Gupta reviewed the preparations for the Chaitra Navratri Fair

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- पवित्र परिसर में मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

Gyan Chand Gupta reviewed the preparations for the Chaitra Navratri Fair

Gyan Chand Gupta reviewed the preparations for the Chaitra Navratri Fair

Gyan Chand Gupta reviewed the preparations for the Chaitra Navratri Fair- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित सभागार में 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को पवित्र परिसर घोषित किया गया है और इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 

इस अवसर पर उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे। 

श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे कि पवित्र परिसर में किसी भी प्रकार की मीट व मीट से बने पदार्थ की बिक्री न हो। श्री गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाए और उन्हें प्रसाद और अन्य चढावे की वुस्तुओं के लिए प्लास्टिक से बने कैरीबैग का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग किया जाता है तो नियमानुसार उनका चालान किया जाए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने मेले के दौरान लगने वाली अवैध रेहड़ी-फडियों के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूजा स्थल बोर्ड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि मंदिर परिसर के समीप कोई भी अवैध रेहड़ी-फड़ी न लगें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से स्थापित रेहड़ियों को हटाने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व वे स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे और यदि अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने नगर निगम को अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भंडारा स्थलों के आस-पास डस्टबिन की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को मंदिर परिसर में फाॅगिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा सिंघद्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पड़ने वाली सड़कों की आवश्यकतनुसार मरम्मत व पैच वर्क का कार्य  मेले से पूर्व पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को दो दिन के अंदर पानी के टैंकरों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित सभी 11 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई की जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी, शौचालय, सूचना केन्द्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने उत्तर-हरियाणा बिजली वितरण निगम को 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर स्थापित डिस्पेंसरियों में शिफट अनुसार 24 घंटे डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की डियूटी लगाई जाए। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कम से कम 10 ई-रिक्शा चलाई जाएं। नवरात्र मेले में कुल 933 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिसमें 715 पुलिस कर्मी पचंकूला में और 218 पुलिस कर्मी कालका में तैनात किए जाएंगे।