ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति 2024 में और बढ़ी, हिंदुजा परिवार ब्रिटेन का सबसे धनी परिवार

Rishi Sunak and Akshata Murty

Rishi Sunak and Akshata Murty

Rishi Sunak and Akshata Murty: भारतीय मूल के हिंदुजा परिवार (Hinduja Family) ने एक बार फिर से ब्रिटेन में सबसे अमीर होने का तमगा हासिल किया है. वह लगातार तीसरे साल नंबर वन बने हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ-साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) भी अमीरों की लिस्ट में ऊपर गई हैं. लिस्ट में ब्रिटिश पीएम की रैंकिंग में यह उछाल अक्षता मूर्ति के पास मौजूद इंफोसिस के शेयरों (Infosys Shares) की वजह से आया है. 

अक्षता मूर्ति के पास सबसे मूल्यवान संपत्ति इंफोसिस के शेयर

द संडे टाइम्स की रिच लिस्ट (Sunday Times Rich List) के अनुसार, ब्रिटिश पीएम और अक्षता मूर्ति के पास सबसे मूल्यवान संपत्ति इंफोसिस के शेयर ही हैं. ये शेयर उन्हें अपने पिता नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) से मिले थे. वे पहली बार 2 साल पहले ही इस लिस्ट में शामिल हुए थे. पिछले साल वह 275वें नंबर पर रहे थे और इस साल आगे बढ़कर 245वें पायदान पर आ आ गए हैं.  उनकी संपत्ति 65.1 करोड़ पौंड आंकी गई है. इसके चलते वह ब्रिटेन के सबसे अमीर प्रधानमंत्री भी हैं. 

ऋषि सुनक से ज्यादा है अक्षता मूर्ति की दौलत 

अक्षता मूर्ति की संपत्ति उनके पति से काफी ज्यादा है. ऋषि सुनक ने साल 2022-23 में लगभग 22 लाख पौंड कमाए थे. उधर, अक्षता को पिछले साल डिविडेंड के तौर पर 1.3 करोड़ पौंड मिले थे. पिछले एक साल में उनके शेयरों की वैल्यू 10.88 करोड़ पौंड से बढ़कर लगभग 59 करोड़ पौंड पहुंच गई है. इस साल भी उन्हें 1.05 करोड़ पौंड डिविडेंड के तौर पर इंफोसिस से मिल सकते हैं. 

लक्ष्मी मित्तल और उनका परिवार लिस्ट में 8वें नंबर पर

रिच लिस्ट के अनुसार, हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के गोपी हिंदुजा (Gopi Hinduja) और उनके परिवार की संपत्ति 37.2 अरब पौंड आंकी गई है. उनका कारोबार एनर्जी, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट और बैंकिंग एवं फाइनेंस जैसे कई सेक्टर में फैला हुआ है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर सर लियोनार्ड ब्लावत्निक (Sir Leonard Blavatnik) रहे हैं. इसके बाद तीसरे पायदान पर डेविड और साइमन रूबेन एवं परिवार रहा है. लिस्ट में 8वें नंबर पर आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के मालिक और भारतीय मूल के लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) एवं उनका परिवार 14.92 अरब पौंड की संपत्ति के साथ काबिज हुआ है.