Government should issue a special disaster relief package for Kullu district: कुल्लू जिला के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करे सरकार: विधायक सुरेंद्र शौरी

कुल्लू जिला के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करे सरकार: विधायक सुरेंद्र शौरी

कुल्लू जिला के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करे सरकार: विधायक सुरेंद्र शौरी

Government should issue a special disaster relief package for Kullu district:

Government should issue a special disaster relief package for Kullu district: बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्राम पंचायत पलाच व जमद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। क्षेत्र में हालिया आपदा से अब तक कुल 20 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि सैंकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि बह जाने से ग्रामीणों की रोज़ी-रोटी पर गहरा संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा बहुत से मकान स्थाई खतरे की जद में आ गए हैं।


ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी व्यथा रखी। खेत उजड़ गए हैं और घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं व फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है। प्रभावितों ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक ठोस राहत नहीं पहुँचाई गई है, जिससे वे खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं।


विधायक शौरी ने सरकार से कड़े शब्दों में माँग की कि कुल्लू जिला के लिए भी मंडी जिला की तर्ज पर विशेष आपदा राहत पैकेज शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागों को जब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश और लक्ष्य नहीं मिलेंगे, तब तक राहत व पुनर्वास कार्य धरातल पर प्रभावी ढंग से नहीं उतर पाएँगे। विशेष पैकेज से न केवल कार्यों की गति बढ़ेगी, बल्कि प्रभावित लोगों के मन में राहत को लेकर बना संशय भी समाप्त होगा।


शौरी ने आपदा के वास्तविक आकलन और राहत पैकेज की घोषणा में हो रही देरी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा को एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सरकार अब तक ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। उन्होंने इसे पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय करार देते हुए आरोप लगाया कि सरकार केवल और केवल प्रभावितों को तरसाने का काम कर रही है, जो कि अत्यंत अमानवीय व असंवेदनशील रवैया है।


विधायक ने सरकार से पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने और प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुँचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते ठोस कदम नहीं उठाती, तो प्रभावित क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश और गहराता जाएगा।