Gold Caught at Chandigarh Airport| चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 83 लाख का सोना पकड़ा गया; दुबई से आए दो लोग गिरफ्त में

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 83 लाख का सोना पकड़ा गया; दुबई से आए दो लोग गिरफ्त में, लाने में गजब तरकीब इस्तेमाल की, मगर फिर भी फंस गए

Gold Caught at Chandigarh Airport

Gold Caught at Chandigarh Airport Two Arrested

Gold Caught at Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने लगभग 83 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। दो लोगों के पास से यह सोना मिला। जो कि दुबई से आकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे। कस्टम विभाग ने इन दोनों लोगों को गिरफ्त में ले लिया है और इनके पूछताक्ष कर रही है। कस्टम विभाग को इन पर सोने की तस्करी करने का शक है। विभाग द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।

पकड़े गए सोने में 12 बिस्किट हैं

बता दें कि, कस्टम विभाग ने दोनों लोगों के पास सोने के 12 बिस्किट पकड़े हैं। जिनका वजन 1,400 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है और भारतीय बाजार में इन 12 बिस्किट की कीमत 83 लाख रुपये के आसपास है। अब सवाल यह है कि, अगर ये तस्कर नहीं हैं तो दुबई से इतना सारा सोना खरीदकर क्यों ला रहे थे? इतना पैसा कहां से आया? हो सकता है कि ये दूसरे तस्करों के लिए सोना लाये हों? या फिर खुद ही सोने की तस्करी करने का इरादा था? यह पहले कितनी बार सोना ला चुके हैं?

ये देखिए सोने के पकड़े गए बिस्किट

Gold Caught at Chandigarh Airport Two Arrested
Gold Caught at Chandigarh Airport Two Arrested


लाने में गजब तरकीब इस्तेमाल की, मगर...

दुबई से भारत तक सोने को लाने में इन लोगों ने जो गजब तरकीब इस्तेमाल की, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बताया जाता है कि, सोने के 12 बिस्किट सिगेट के पैकेट में लाये गए थे। इन लोगों ने सोचा था कि इस तरह से कस्टम विभाग से बचाव हो जाएगा। मगर सब कुछ उल्टा हो गया। बहुत बुरी तरह से फंस गए। कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, दोनों आरोपियों को प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया। जिसके बाद इनके सामान की जांच की गई।

Gold Caught at Chandigarh Airport
Gold Caught at Chandigarh Airport