Follow these simple measures to avoid pimples on the face!

चेहरे पर कील-मुंहासों से लेकर अनचाहे बालों से है परेशान ? कीजिए ये सरल उपाय और पाइए चमकती त्वचा !

avoid pimples on the face

Follow these simple measures to avoid pimples on the face!

त्वचा संबंधी कई समस्याएं अक्सर हमारे चेहरे का निखार छीन लेती हैं। धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से इन दिनों हर कोई कई तरह की स्किन प्रॉब्लम परेशान है। ऐसे में अपने चेहरे की खूबसूरती वापस पाने के लिए लोग कई तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल युक्त इन प्रोडक्ट्स से कई बार मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाते हैं।

प्राकृतिक तरीके से लाएं निखार 

अगर आप प्राकृतिक तरीके से अपने चेहरे का निखार वापस पाना चाहते हैं, तो उसके लिए फिटकरी और गुलाब जल काफी फायदेमंद साबित होगा। एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ ही एंटी-ट्राइकोमोनस, एस्ट्रिंजेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। जानते हैं चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल लगाने के फायदों के बारे में....

अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा 

कई लोग चेहरे पर होने वाली अनचाहे बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। शरीर में हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से अक्सर होंठ, ठुड्डी, गाल और माथे के आस-पास अनचाहे बाल आने लगते हैं। ऐसे में अनचाहे बालों से छुटकारा पानी के लिए फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल लाभकारी होगा।

त्वचा में लाएं कसाव 
चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल लगाने से आपके चेहरे की त्वचा टाइट हो जाती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से चेहरे के रोम छिद्र भी छोटे होते हैं। इसकी वजह से चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स भी समस्या दूर होती है।

Follow these simple measures to avoid pimples on the face!