fire in the plant: पंचकूला के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट में भयंकर आग, देखें पूरा मामला
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

fire in the plant: पंचकूला के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट में भयंकर आग, देखें पूरा मामला

fire in the plant: पंचकूला के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट में भयंकर आग

fire in the plant: पंचकूला के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट में भयंकर आग, देखें पूरा मामला

पंचकूला। fire in the plant: पंचकूला  के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट नंबर 192-193 जोकि गोल्डन लैमिनेट के नाम से भी जानी जाती है और इस कम्पनी में सुबह करीब 7 बजे किन्ही कारणों के चलते आग लग गई है जिसके बाद सूचना पाते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है । 

fierce fire in the plot: पंचकूला के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट में भयंकर आग, देखें पूरा मामला

fire in the plant: कंपनी के मैनेजर साहिल सिंगला से बातची

कंपनी के मैनेजर साहिल सिंगला से बातचीत में उन्होंने बताया की एक मशीन जिसमे की मामूली सी चिंगारी निकलने के कारण सम्भव यह भयंकर आग का रूप ले गई ।आग लगने के बाद तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई थी और मौके पर विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आग की लपटों से किसी जान माल का कोई खास नुकसान नहीं हुआ है हालांकि अपुष्ट  सूत्रों से बताया जातक हे  2 मजदूर झुलस गए हे ।

fierce fire in the plot: पंचकूला के स्टाईलम इंडस्ट्रीज प्लॉट में भयंकर आग, देखें पूरा मामला

fire in the plant: फायर ब्रिगेड की लगभग 5 गाड़ियां पहुंची

 जनकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की लगभग 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू , 2 लोगो के झुलसने की खबर जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला भेजा गया था। जहाँ से दोनों की हालत ज्यादा नाजुक होने से उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। अभी यह प्राथमिक सूचना हे ।

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची थी।