दूसरी शादी के लिए पिता ने दी 5 लाख की सुपारी, करवाई एकलौते बेटे की हत्या

दूसरी शादी के लिए पिता ने दी 5 लाख की सुपारी, करवाई एकलौते बेटे की हत्या

Father gave 5 lakh supari

Father gave 5 lakh supari

Father gave 5 lakh supari: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की सुपारी दे दी. पिता संजीव तालियान को 55 साल की उम्र में दूसरी शादी करना है लेकिन, उनका इकलौता बेटा सचिन जिसकी उम्र मात्र 27 साल थी बीच में आ रहा था. पिता ने बेटे को रास्ते से साफ करने के लिए सुपारी किलर अमित को 5 लाख दे कर हत्या करने को कह दिया. अमित ने पिता के कहने पर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने अब दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटा पिता के लिए जिगर का टुकड़ा होता है लेकिन मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव तालियान के लिए बेटा जिगर में काटे की तरह चुभ रहा था. आरोपी पिता संजीव के एक महिला से अवैध संबंध थे और वो दूसरी शादी करना चाहता था. संजीव ने दूसरी महिला के बच्चों के नाम कुछ संपत्ति भी कर दी थी. बेटा सचिन लगातार इसका विरोध कर रहा था. यही बात सचिन के आरोपी पिता संजीव को खल्लने लगी थी. इसी के चलते पिता ने 5 लाख की सुपारी दे कर अपने इकलौते बेटे को मरवा दिया.

मां से मिलने अस्पताल जा रहा था बेटा (Son was going to the hospital to meet his mother)

संजीव ने बेटे की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट अमित नाम के एक बदमाश को दिया था. अमित पहले भी जेल में रह चुका है. आरोपी अमित सचिन पर नजर रखे हुए था. सचिन की मां हॉस्पिटल में थी वह बीमार है, ऐेसे में जब वह अपनी मां को देखने जा रहा था तभी, अमित ने बीच रास्ते में ही सचिन की हत्या कर दी. 26 अगस्त को मां ने अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी. पुलिस ने छानबीन की तो पिता को हिरासत में लिया.

अलग अलग जगह पर छुपाए सबूत (Evidence hidden at different places)

आरोपी अमित ने सचिन की हत्या के बाद पिता संजीव को मौके पर बुलाया था दोनों ने पुलिस से बचने के लिए रणनीति बनाई और मोटरसाइकिल, नंबर प्लेट, मोबाइल और लाश को अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया. दोनों आरोपी बागपत पहुंचे और हिंडन में जा कर बेटे की लाश फेंक दी. पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर लाश और अन्य सामान को बरामद किया है.

किलर पिता गिरफ्तार (killer father arrested)

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता संजीव ने पूरी कहानी बता दी, जिसके बाद आरोपी पिता के साथ अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

यह पढ़ें:

चाची कलुआ संग कर रही थी गंदा काम: पति काम पर गया, पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर; बच्ची ने देखा तो ले ली जान

पति की इस हरकत से तंग थी पत्नी, सुपारी देकर कुल्हाड़ी से कटवा दिया गला

सीएम योगी का फैसला: स्वदेशी गाय की खरीद पर परिवहन और बीमा का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, 80 हजार तक की मिलेगी मदद