स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यापारियों के लिए नगर निगम ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यापारियों के लिए नगर निगम ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

Municipal Corporation Extended the Application Date

Municipal Corporation Extended the Application Date

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (साजन शर्मा): दीवाली पर स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यापारियों के लिए नगर निगम(Municipal Corporation) ने अब ऑनलाइन आवेदन(Online Application) की तारीख बढ़ा दी है। इसके लिए अब 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। व्यापारियों की मांग पर नगर निगम ने यह टाइम बढ़ाया है। दूसरी तरफ व्यापारी सेक्टर-17 में स्टॉल लगाने के लिए सिर्फ मैनुअल आवेदन ही कर सकते हैं। मंगलवार से ही काउंटर से बुकिंग शुरू की गई है जो 19 अक्टूबर शाम 5 बजे तक चलेगी। सेक्टर-22सी और डी के लिए निगम की तरफ से किसी स्टॉल की परमिशन अब नहीं दी जाएगी। शहर की मार्केट्स व ओपन एरिया में स्टॉल लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 17 अक्टूबर तक ही करवाई जा सकती थी। नगर निगम की ओर से फेस्टिव सीजन में स्टॉल लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम शुरू किया गया था, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला। 17 अक्टूबर तक 1217 स्टॉल की परमिशन दी जा चुकी थी, जिससे निगम को करीब 32.27 लाख रुपए की कमाई हुई है।

संबंधित ख़बरें: 

Oh Oh! चंडीगढ़ नगर निगम में हंगामे की यह कैसी तस्वीर... मेयर के साथ ये क्या हो रहा? पूरा माजरा देखें LIVE

चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आप पार्टी ने भाजपा को पछाड़ा, जीती 14 सीटें