जी-20 सम्मेलन के लिए पुख़्ता इंतज़ाम समय पर सुनिश्चित बनाओ; मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को की हिदायत

जी-20 सम्मेलन के लिए पुख़्ता इंतज़ाम समय पर सुनिश्चित बनाओ; मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को की हिदायत

G-20 Summit

G-20 Summit

उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अमृतसर में होने वाले इस समागम के प्रबंधों की समीक्षा की  
विश्व भर से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए पवित्र नगरी का कायाकल्प करने का दावा  

चंडीगढ़, 16 जनवरी: G-20 Summit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अधिकारियों को हिदायत(instructions to the officers) की कि मार्च और जून महीनों में पवित्र नगरी अमृतसर(holy city amritsar) में होने वाले जी-20 सम्मेलन(holy city amritsar) के लिए पुख़्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाए जाएँ।  
इस प्रतिष्ठित समारोह के प्रबंधों की समीक्षा करने के लिए आज हुई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी किस्मत वाले हैं कि राज्य में ऐसा प्रतिष्ठित समारोह हो रहा है। भगवंत मान ने उम्मीद अभिव्यक्त की कि राज्य सरकार पंजाब में जी-20 सम्मेलन के दो सत्र सफलतापूर्वक आयोजित कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद गर्व एवं स्ंतुष्टी की बात है कि 15, 16 और 17 मार्च को शिक्षा और 22 एवं 23 जून को श्रम के मुद्दे पर दो सत्र पंजाब में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को अपनी गरिमापूर्ण मेहमाननवाज़ी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है और अधिकारी यह बात सुनिश्चित बनाएं कि इस सम्मेलन के लिए विदेशों से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित बनाए जाएँ। भगवंत मान ने कहा कि यह दो सत्र पवित्र नगरी अमृतसर में हो रहे हैं, जहाँ रोज़ाना लाखों श्रद्धालु श्री दरबार साहिब और दुरग्याना मंदिर में माथा टेकने और जलियांवाला बाग़ एवं अन्य स्थानों पर हाजिऱी देने आते हैं।  
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह सम्मेलन पंजाब को व्यापार के पक्ष से सबसे प्राथमिक स्थान के तौर पर विश्व भर में उभारेगा और इससे सरकार को नए कारोबारों के लिए दी जा रही सुविधाएं और हासिल की गईं उपलब्धियों संबंधी बताने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सुनहरी अवसर है, जब पंजाब को बेहतरीन अवसरों वाली धरती के तौर पर दिखाया जा सकता है और नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा करने के लिए अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सकता है। भगवंत मान ने अधिकारियों को कहा कि वह इस वैश्विक समारोह की सफलता के लिए प्रबंधों में कोई कमी ना रहने दें।  
अमृतसर में बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि यह काम समयबद्ध तरीके से मुकम्मल किए जाएँ। उन्होंने कहा कि जो भी काम किया जाए, वह उच्च मानक का हो। भगवंत मान ने कहा कि बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण और विकास शहर निवासियों के लिए लंबे समय तक लाभदायक रहेगा।  
 इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह, कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ई.टी.ओ., मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ, डी.जी.पी. गौरव यादव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह पढ़ें:

डीसी आशिका जैन मोहाली में पद संभालते ही एक्शन मोड में, चाइना डोर का खतरा जान सोहाना बाजार का अधिकारियों को दिया निरीक्षण का आदेश

चीफ इंजीनियर अमिंदलपाल सिंह दिलावरी की भयानक हादसे में मौत

लुधियाना में बड़ा हादसा! खड़े ट्रक से टकराई कार, मां-बेटे की मौत, तीन घायल