Encounter of accused in Firozpur RSS leaderफिरोजुपर RSS नेता हत्या मामले में आरोपी का एनकाउंटर, अब तक तीन गिरफ्तार

फिरोजुपर RSS नेता हत्या मामले में आरोपी का एनकाउंटर, अब तक तीन गिरफ्तार

undefined

Encounter of accused in Firozpur RSS leader

Encounter of accused in Firozpur RSS leader: फिरोजपुर पुलिस ने एनकाउंटर में RSS के वरिष्ठ नेता दीना नाथ के पोते नवीन कुमार की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नवीन की 16 नवंबर को मोची बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिरोजपुर के SSP ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जतिन काली के रूप में हुई है।

देर रात हमें उसके शहर में घूमने की सूचना मिली। इस पर CIA की टीम ने रात में आरिफके रोड पर नाका लगाया। जब जतिन को नाका लगाये रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक भगा ली। पुलिस को देख उसने फायर किया, एक बुलेट पुलिस की गाड़ी के फ्रंट शीशे में लगी है।

पुलिस ने टांग में गोली मार जतिन को बाइक से गिराया और गिरफ्तार कर लिया है। काली ने ही नवीन की हत्या की साजिश रची थी और हमलावरों को 1 लाख रुपए दिए थे। पुलिस ने बताया कि नवीन कत्ल केस में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपियों की अभी तलाश है। इनमें एक शूटर है। अभी तक कनव, हर्ष और अब जतिन काली को पकड़ा जा चुका है