भूकंप से अफगानिस्तान में भारी तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

भूकंप से अफगानिस्तान में भारी तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

Afghanistan Earthquake

Afghanistan Earthquake

इस्लामाबाद। Earthquakes in Afghanistan। अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें कि भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी।

भूकंप की चपेट में आकर 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। तालिबान के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है।

भूकंप की वजह से 465 घर हुए नष्ट

भूकंप की वजह से 465 घर नष्ट हो गए वहीं, 135 अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए। संयुक्त राष्ट्र की मानें तो मौत के आंकड़ों और बढ़ सकते हैं। इस समय भी कई लोग  ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हो सकते हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर पश्चिम में था।

भूकंप के पांच झटके महसूस हुए: अब्दुल शकोर समदी

लोगों की मानें अफगानिस्तान में भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए।  हेरात निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा कि दोपहर के आसपास भूकंप के कम से कम पांच झटके महसूस किए गए। समदी ने कहा कि सभी अपने घरों से बाहर आ गए। घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं।

उन्होंने कहा कि और तेज भूकंप आने की आशंका है। मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे, मुझे भूकंप महसूस हुआ। वे घर लौटने से डर रहे हैं।

यह पढ़ें:

इजराइल में बुरी फंस गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस; नहीं हो पा रहा है संपर्क, अब तक मारे गए इतने इजराइली, बदले में हमास भी बटोर रहा लाशें

मैं बहुत शॉक्ड हूं... इजराइल पर हमले की खबर मिली तो PM Modi ने कही यह बात, इजराइली महिलाओं के साथ बर्बरता कर रहे हैं आतंकी VIDEO

हमास के 5 हजार रॉकेट हमलों से जल उठा इजराइल ! 22 लोगों की मौत व 300 से अधिक घायल