एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों के ठाठ: दुष्यंत ने अफसरों को सौपी 66 लग्जरी कारों की चाबियां

एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों के ठाठ: दुष्यंत ने अफसरों को सौपी 66 लग्जरी कारों की चाबियां

Excise department Haryana

Excise department Haryana

आबकारी एवं कराधान ने 9 हजार करोड़ का राजस्व हासिल लिया।

अर्थ प्रकाश संवाददाता, पंचकूला, 28 मार्च। Excise department Haryana: करीब 9 हजार करोड़ का हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग(Haryana Excise and Taxation Department) को प्राप्त हुए राजस्व के बाद सरकार ने विभाग को 66 लग्जरी गाड़िया(luxury car) खरीदकर दी हैं। बुधवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने इन कारों को पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस(PWD Rest House) से झंडी दिखाई। इन कारों को खरीदने में सरकार की 6.6 करोड़ रुपए लागत आई है। दुष्यंत चौटाला ने कारों की चाबियां अफसरों को सौंपते हुए विभाग के प्रयासों की सरहाना की। नई गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव विभाग की ओर से सरकार को दिया गया था। बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की स्वीकृति के बाद ये लग्जरी गाड़ियां विभाग के द्वारा खरीदी गई हैं।

4 जून को आएगी नई पालिसी (New policy will come on June 4)

हरियाणा आबकारी नीति 2023-24 को लागू करने में सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस बार 4 जून को नई पॉलिसी आएगी। इसे तैयार करने में 8 सदस्यीय कमेटी काम कर रही है। जिसे मंत्री खुद मॉनिटर कर रहे हैं। 2024 में लोक सभा चुनाव भी है। इसके मद्देनजर पालिसी को हितधारकों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाने के लिए कहा गया है।

दुष्यंत ने गठबंधन की अटकलों को दिया विराम  हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जज्बा और भाजपा के गठबंधन को लेकर विपक्ष की ओर से उठाये जा रहे सवालों को यह जवाब देकर विराम दे दिया कि हरियाणा में विकास की धारा निरंतर बहती रहेगी। इसमें कोई रोड़ा नहीं अटका सकता। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि जज्बा और भाजपा के बीच गठबंधन पहले से और मजबूत हुआ है और दोनों पार्टियां देश व प्रदेश के हित में जो निर्णय ले रही हैं, उस निर्णय का उचित लाभ ले रही है दुष्यंत चौटाला बुधवार को पंचकूला में आबकारी विभाग हरियाणा को वाहन प्रदान किए हैं जिन्हें दुष्यंत ने यहां सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से 66 नई लग्जरी कारों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन कारों पर सरकार का  6.6 करोड़ रुपए का खर्च आया है। हरियाणा आबकारी विभाग ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में अच्छा राजस्व संग्रह हुआ है।

यह पढ़ें:

पीआईबी चंडीगढ़ ने करनाल में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' का आयोजन किया

हरियाणा में 1 दिन के लिए स्कूलों की टाइमिंग बदली; शिक्षा विभाग से अधिसूचना जारी, स्टूडेंट्स जरूर देख लें

Haryana : पंचकूला के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए बैठक 29 को