नूंह जिले के नलहड़ मैडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा - मुख्यमंत्री

नूंह जिले के नलहड़ मैडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा - मुख्यमंत्री

HARYANA BUDGET SESSION

HARYANA BUDGET SESSION

अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को मिलेगा विशेष भत्ता

चण्डीगढ़, 21 फरवरी - HARYANA BUDGET SESSION: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बजट सत्र(budget session) के दूसरे दिन हरियाणा विधानसभा(Haryana Legislative Assembly) में स्पष्ट किया कि कर्मचारियों को विशेष भत्ता वहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार दिया जाता है तथा समय-समय पर इसका रिव्यू किया जाता है।

मुख्यमंत्री आज कांग्रेस के आफताब अहमद द्वारा नूंह जिले के नलहड़ मैडिकल कॉलेज में डाक्टरों को दिया जाने वाला विशेष भत्ता बंद करने के बारे पूछे गये प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सदन में इस बात से भी अवगत करवाया कि नूंह जिले के नलहड़ मैडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अगस्त, 2022 से विशेष भत्ते का बकाया मिलेगा। पहले यह भत्ता केवल डॉक्टरों के लिए ही था, परंतु अब सरकार ने इसे अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को भी देने का निर्णय लिया है।

यह पढ़ें:

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दिया जाता है अस्थाई रोजगार: मुख्यमंत्री

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री का हरियाणा में एक्सीडेंट; बिप्लब देब की गाड़ी पानीपत में हादसे का शिकार, चंडीगढ़ की तरफ आ रहे थे

हरियाणा में महिला हेड कांस्टेबल की हत्या या क्या? परिवार को डेड बॉडी मिली, कहा- बेटी मार दी