नूपुर शर्मा पर कुछ न बोलें और मर्यादित बयान दें, यूपी के मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत

नूपुर शर्मा पर कुछ न बोलें और मर्यादित बयान दें, यूपी के मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत

नूपुर शर्मा पर कुछ न बोलें और मर्यादित बयान दें

नूपुर शर्मा पर कुछ न बोलें और मर्यादित बयान दें, यूपी के मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

नूपुर शर्मा ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी. इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नूपुर शर्मा के मामले में अपने सभी मंत्रियों को नसीहत दी है. सीएम योगी ने मंत्रियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें.

कैबिनेट की मीटिंग में सीएम योगी ने मंगलवार को मंत्रियों को इस बारे में कई निर्देश दिए. इस दौरान योगी ने कहा कि नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें. पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. फिर भी कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री ऐसे मामलों में बारीकी से निगाह रखें कि कहीं कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं कर रहा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने मंत्रियों को रामपुर और आजमगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार में लग जाने को कहा है. उन्होंने मण्डलीय दौरों को लेकर मंत्रियों से फीडबैक भी लिया.

दरअसल नूपुर शर्मा ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी. यूपी समेत देश के दूसरे हिस्सों में इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इसके साथ ही इस्लामिक देशों ने भी उनके बयान को लेकर विरोध दर्ज कराया है.