Delhi IFS Officer Suicide: दिल्ली में IFS अफसर ने किया सुसाइड; बिल्डिंग से छलांग लगाकर मौत को गले लगाया
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

दिल्ली में IFS अफसर ने किया सुसाइड; बिल्डिंग से छलांग लगाकर मौत को गले लगाया, विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी हुआ यह बयान

Delhi IFS Officer Suicide

Delhi IFS Officer Suicide Jumped Off The Building In Chanakyapuri Area

Delhi IFS Officer Suicide: राजधानी दिल्ली में एक IFS अफसर ने सुसाइड कर लिया है। भारतीय विदेश सेवा के इस अफसर ने दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुसाइड करने वाले इस IFS अफसर का नाम जितेंद्र रावत बताया जा रहा है। IFS अफसर की पत्नी, 2 बच्चे देहरादून में रहते हैं। वहीं IFS अफसर दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में विदेश मंत्रालय के MEA कॉम्प्लेक्स स्थित आवास में रह रहा था।

कई दिनों से डिप्रेशन में था IFS अफसर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IFS अफसर के सुसाइड (IFS Officer Suicide) करने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के चलते दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने IFS अफसर के परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी है। दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस की शुरुवाती जांच में यह पाया गया है कि, IFS अफसर (IFS Jitendra Rawat suicide) कई दिनों से डिप्रेशन में था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी हुआ यह बयान

IFS अफसर की मौत को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ''विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। इस दुख की घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे की जानकारी जारी नहीं की जा रही है।"

यह भी पढ़ें

'हालत नाजुक है, कोमा में चला गया है'; फिर अचानक ICU से दौड़ता हुआ बाहर आया युवक, बोला- अंदर बांध रखा था, अस्पताल का कारनामा