Delhi Government Ban all types of Firecrackers Making, Selling and Burning on this Diwali

Firecrackers Ban: पर्यावरण मंत्री का बड़ा फैसला, पटाखे बनाने, बेचने और चलाने पर लगी रोक

Ban all types of Firecrackers

Delhi Government Ban all types of Firecrackers Making, Selling and Burning on this Diwali

Firecrackers Ban: दिल्ली सरकार ने शीतकालीन प्रदूषण पर अंकुश लगाने की योजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शहर में प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार पिछले तीन साल से सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया अपना रही है। पिछले साल सरकार ने घोषणा की थी कि दिवाली पर शहर में पटाखे जलाने पर 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना हो सकता है। 

दिल्ली पुलिस पटाखे बेचने का लाइसेंस न जारी करे- मंत्री
28 सितंबर 2021 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले साल भी पटाखों पर बैन लगाया गया था। मंत्री ने कहा, दिल्ली पुलिस को ऐसे पटाखे बेचने और बनाने वालों को लाइसेंस जारी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, दिल्ली के प्रदूषण फैलाने वाले हॉटस्पॉट इलाकों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा विंटर एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा। 

Haryana bans crackers in 14 NCR districts : The Tribune India

सुप्रीम कोर्ट ने भी यही बात कही
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 23 अक्टूबर 2018 को ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल का आदेश दिया था, लेकिन इसकी आड़ में जहरीले पटाखे बनाए जाने लगे।  इसके बाद 1 दिसंबर 2020 को एनजीटी ने आदेश दिया कि जहां भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में हो वहां पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए।