दिल्ली कैपिटल्स ने मार्क वुड के सामने टेके घुटने, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 रनों से जीता मैच

दिल्ली कैपिटल्स ने मार्क वुड के सामने टेके घुटने, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 रनों से जीता मैच

TATA IPL 2023

TATA IPL 2023, LSG vs DC

TATA IPL 2023, LSG vs DC: आईपीएल के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रोमांचक मुकाबला(exciting competition) देखने को मिला। लखनऊ के इकाना स्टेडियम(Ikana Stadium) में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की। लखनऊ ने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना सकी।

मेयर्स और पूरन ने की शानदार बल्लेबाजी (Meyers and Puran did a great batting)

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। काइल मेयर्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 192.10 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर दो चौके और 7 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने भी टीम के लिए शानदार पारी खेली। पूरन ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जमाकर 36 रन बनाए। टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह शांत रहा।

खलील और सकारिया ने लिए सर्वाधिक विकेट (Khaleel and Sakariya took the most wickets)

दिल्ली के खलील अहमद और चेतन सकारिया लखनऊ के खिलाफ हीरो रहे। खलील अहमद ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके। इसी तरह चेतन सकारिया टीम के लिए महंगे साबित हुए, लेकिन विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी एक-एक सफलता मिली।

वॉर्नर का अर्धशतक, लेकिन टीम हारी (Warner's half-century, but the team lost)

जवाब में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना सकी। 50 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी शॉ ने 12 रन, मिचेल मार्श ने शून्य और सरफराज खान 4 रन पर आउट हो गए। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकी पारी खेलकर टीम को संभाला। लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 48 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए। वे आईपीएल में ऐसा 60वीं बार किया। रिले रोसौव ने भी तीन चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

मार्क वुड रहे हीरो (mark wood the hero)

लखनऊ के मार्क वुड दिल्ली के लिए खतरनाक साबित हुए। मार्क वुड ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, आवेश खान ने भी अपनी धमक को बरकरार रखा। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तहर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके।

यह पढ़ें:

तेवतिया ने दो शॉट में चेन्नई को निपटाया, गुजरात ने दिखाए चैंपियन वाले तेवर

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच नहीं खेंलेंगे MS Dhoni? कैप्टन कूल की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, डेविड मिलर नहीं होंगे उपलब्ध