यह कौन है जो Chandigarh के DGP को कुछ नहीं समझ रहा: डीजीपी चंडीगढ़ को करनी पड़ रही ऐसी अपील, पुलिस के सबसे बड़े अफसर के साथ कांड हो गया

यह कौन है जो Chandigarh के DGP को कुछ नहीं समझ रहा: डीजीपी चंडीगढ़ को करनी पड़ रही ऐसी अपील, पुलिस के सबसे बड़े अफसर के साथ कांड हो गया

Cyber Crime with Chandigarh DGP

Cyber Crime with Chandigarh DGP

Chandigarh DGP News : यानि अब आपराधिक तत्वों के हौंसले इतनी बुलंदी छूने लग गए हैं कि वह अब आम जनता को किनारे कर डायरेक्ट पुलिस पर हाथ डाल रहे हैं और हां पुलिस में किसी छोटे-मोटे कर्मचारी पर नहीं बल्कि पुलिस के सबसे बड़े अफसर को अपना निशाना बना रहे हैं| वाकई हद है, अब यही बाकि रह गया था| फिर तो आम जनता का क्या ही होगा? बरहाल, खबर पर आते हैं जो कि Chandigarh के DGP से जुड़ी हुई है|

दरअसल, कोई ऐसा है जो Chandigarh के DGP प्रवीर रंजन को कुछ समझ ही नहीं रहा है| यह जो भी है यह खुद को डीजीपी चंडीगढ़ समझ रहा है और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है| हुआ यूं है कि अब से कुछ देर पहले DGP प्रवीर रंजन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि कोई उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर धोखेबाजी कर रहा है| DGP प्रवीर रंजन ने अपील की है कि लोग इस धोखेबाज से सावधान रहें| प्रवीर रंजन ने वह नंबर भी जारी किया है जिसपर उनकी फोटो लगाई गई है और बाकायदा उनका नाम लिखा गया है|

DGP प्रवीर रंजन ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस धोखेबाज की रिपोर्ट करें जो मेरे नाम और डीपी का उपयोग कर रहा है, अमेज़ॅन गिफ्ट कार्ड की बात कर रहा है। DGP प्रवीर रंजन ने कहा कि लोग साइबर क्राइम- chd@nic.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं''|

देखें ..... Whatsapp पर क्लोन प्रोफाइल बनाई ...

Cyber Crime with Chandigarh DGP
Cyber Crime with Chandigarh DGP
Cyber Crime with Chandigarh DGP
Cyber Crime with Chandigarh DGP

चंडीगढ़ से पहले भी आये ऐसे मामले ....

बतादें कि, चंडीगढ़ में इस मामले को सुनकर चौकना शायद ज्यादा ठीक नहीं होगा क्योंकि पहले भी इसी प्रकार के मामले देखने को मिल चुके हैं| चंडीगढ़ के कई पुलिस वालों की फेसबुक प्रोफाइल की क्लोन प्रोफाइल बनाई गई और फिर लोगों से पैसों की डिमांड की गई है| इसमें चंडीगढ़ पुलिस के अलावा चंडीगढ़ के और लोग भी शामिल हैं| जिनके साथ ऐसा हुआ है|