सीआरपीएफ की यशस्विनी महिला बाइक अभियान नारी सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा: जसबीर सिंह संधू, आईजी सीआरपीएफ

सीआरपीएफ की यशस्विनी महिला बाइक अभियान नारी सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा: जसबीर सिंह संधू, आईजी सीआरपीएफ

Yashaswini Mahila Bike Campaign

Yashaswini Mahila Bike Campaign

’’यशस्विनी’’ केरिपुबल महिला मोटर साईकल रैली ग्रुप सेन्टर सीआरपीएफ, खेवड़ा सोनीपत से 18 अक्तूबर को होगी रवाना।

सोनीपत 17 अक्टूबर 2023: Yashaswini Mahila Bike Campaign: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से सीआरपीएफ ने आज सीआरपीएफ महिला बाइकर्स के एक समूह "यशस्विनी" के साथ एक क्रॉस-कंट्री बाइक अभियान 3 अक्तूबर से शुरू किया जो सोनीपत पहुंच गया था। आज सीआरपीएफ के महानिरीक्षक NWS, श्री जसबीर सिंह संधू ने दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि  यह अभियान नारी सशक्तिकरण में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से महिलाओं को सेना एवं पैरामिलिट्री सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। श्री संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से महिलाओं की दिशा और दशा में बहुत सुधार हुआ हैं। इस अवसर पर श्री संधू ने  महिला बाइकर्स की प्रसंशा की और उनका हौंसला बढ़ाया। 

    आज सायं बाइकर्स रैली रुकमिनी देवी स्कूल पहुंची, जिसका स्वागत स्कूल की चेयरपर्सन  श्रीमती अनिता गर्ग के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि भारत की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को ओर अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर स्कूल एवं सीआरपीएफ सोनीपत द्वारा ’’बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं व ’’एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विषय पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी जिसे समस्त बाइक रैली की महिलाओं एवं दर्शकों द्वारा अत्यन्त पसंद किया गया । कार्यक्रम का आकर्षण सीआरपीएफ का महिला पाइप बैंड रहा जिसने अत्यन्त मधुर धुनें बजा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 इस अवसर पर श्री महेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, रेंज सोनीपत एवं श्री कोमल सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र सोनीपत, प्रिंसीपल डॉक्टर  प्रवीण गुप्ता के अलावा  अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।
    यह रैली इस क्रार्यक्रम के बाद सोनीपत स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की ओर रवाना हुई। दिनाक 18 अक्तूबर को यह बाइकर्स रैली गुडगांव

के लिए प्रस्थान करेगी। इन बाईकर्स टीमों ने श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी से अपनी यात्रा शुरू की। लगभग 10,000 किमी की दूरी तय करने के बाद, सभी बाइक सवार 31 अक्टूबर, 2023 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर, गुजरात में एकत्रित होंगे।

यह पढ़ें:

Haryana : सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम: एक अनोखी पहल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बदली शासन व्यवस्था, सरकार और जनता के बीच की दूरी को किया खत्म, लगातार 40 सप्ताह से 40 संवाद सत्रों के माध्यम से मुख्यमं

Haryana : पानी की उपलब्धता व मांग को पूरा करने के लिए मनोहर सरकार उठा रही अनेक कदम, पानी की एक-एक बूंद के उपयोग के लिए कार्यान्वित की जा रही ट्रीटेड वेस्ट वॉटर पॉलिसी

महापौर ने मनसा देवी में प्रदेश की उन्नति की कामना की, सीईओ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया