Corona New Variant JN.1| कोरोना के नए वेरिएंट पर चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट; लोगों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

कोरोना के नए वेरिएंट पर चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट; लोगों के लिए जारी की गई एडवाइजरी, इन हिदायतों का सख्ती से पालन करें

Corona New Variant JN.1 Advisory in Chandigarh Update

Corona New Variant JN.1 Advisory in Chandigarh Update

Corona New Variant JN.1: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है। दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के चलते मामलों में उछाल देखा जा रहा है। यही वजह है कि, देशभर के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर शासनिक-प्रशासनिक सिस्टम अलर्ट पर है और लोगों को कोरोना से बचाने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन की तैयारी जांची जा रही है। इसके अलावा लोगों से भी उनके स्तर पर कोरोना से बचने के लिए कुछ कदम उठाने को कहा गया है। लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। चंडीगढ़ में भी प्रशासन ने कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को देखते हुए लोगों को सतर्क किया है और उनके लिए एडवाइजरी जारी की है। हालांकि, चंडीगढ़ में अभी कोरोना के सक्रिय मामले नही हैं।

चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वह सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाकर निकलें। साथ ही लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। इसके अलावा हेल्थकेयर सेंटर्स में डॉक्टर और अन्य हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ-साथ मरीज और उनके जो देखभाल वाले लोग हैं, वे मास्क पहनकर रहें। जो भी मरीज और उनके परिजन अस्पताल जा रहे हैं, वे मास्क लगाकर जायें। छींकते-खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिश्यू से अवश्य ढकें और इस्तेमाल किए गए टिश्यू को तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंक दें। बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें। बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर डॉक्टर से मिलें और डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनें। लक्षणों की प्रारंभिक सूचना पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि भीड़भाड़ इकट्ठा करने और वहां जाने से बचें (खासकर बीमार और बुजुर्ग व्यक्ति)। खराब हवादार सेटिंग्स से बचें। अपने हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें।

देश में कोरोना के 2669 सक्रिय मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले और कोविड-19 के कारण 3 मौतें दर्ज़ की गई हैं। वहीं देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2669 हो गई है। मालूम रहे कि केरल में ही कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का पहला मरीज मिला था। कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 वेरिएंट का असर सबसे ज्यादा केरल, गोवा और कर्नाटक में देखने को मिला है। केरल, गोवा और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं। केरल टॉप पर है।

केंद्र ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर की बैठक

कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के चलते केंद्र सरकार ने हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ स्वास्थ्य बैठक की थी और खास दिशा-निर्देश जारी किए थे। केंद्र ने सभी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने और जरूरी कदम उठाने को कहा था। जम्मू-कश्मीर में श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दारा सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा COVID-19 वेरिएंट (JN.1) के लिए अलर्ट जारी किया गया है। नए वेरिएंट के खिलाफ लड़ने की तैयारी की जा रही हैं। हमें सभी उपलब्ध और आवश्यक दवाओं के साथ पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने कोरोना को लेकर जरूरी कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि यह किसी भी स्थिति में ना बढ़े।