Corona Guidelines in India on Variant BF.7: इन 5 देशों से आने वालों को हर हाल में करना होगा यह काम

कोरोना पर केंद्र की गाइडलाइंस; इन 5 देशों से आने वालों को हर हाल में करना होगा यह काम, सरकार बोली- वेरिएंट BF.7 पर हमें ढील नहीं बरतनी

Corona Guidelines in India on Variant BF.7

Corona Guidelines in India on Variant BF.7

कोरोना@BF.7 हाइलाइट्स

  • कोरोना पर केंद्र सरकार अलर्ट
  • चीन, जापान, थाईलैंड सहित 5 देशों से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
  • एयर सुविधा फॉर्म में करेंट हेल्थ स्टेटस की सही जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी

Corona Guidelines in India on Variant BF.7: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार काफी अलर्ट है और बिना देरी के कई जरुरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं| केंद्र सरकार के मुताबिक, अब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से जो भी यात्री भारत आ रहे हैं| उन्हें RT-PCR टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा| एयरपोर्ट पर उनका टेस्ट किया जाएगा|

वहीं भारत पहुंचने पर अगर किसी यात्री में बुखार, खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखते हैं या उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे क्वारंटाइन होना पड़ेगा| बतादें कि, यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दी है| मंडाविया ने कहा कि, देश में कोरोना न फैले इसके लिए हमने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है|

करेंट हेल्थ स्टेटस की सही जानकारी देनी होगी

बतादें कि, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने करेंट हेल्थ स्टेटस की सही जानकारी भी देनी होगी| उन्हें यह जानकारी अनिवार्य रूप से अपने एयर सुविधा फॉर्म के साथ भरनी होगी|

पिछले 24 घंटों में 201 नए केस

देश में पिछले 24 घंटों में 201 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही अब भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 3,397 हो गए हैं|

कोरोना BF.7 पर अबतक के अपडेट्स

  • केंद्र सरकार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को त्योहारों और नए साल पर सतर्कता बढ़ाने को कहा
  • विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू की गई
  • दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी
  • केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर फोकस करने को कहा