Controversy between the Punjab government and the governor reached the Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पंजाब सरकार और राज्यपाल का विवाद:बजट सत्र पर पंजाब में घमासान !

Controversy between the Punjab government and the governor

Controversy between the Punjab government and the governor reached the Supreme Court

पंजाब डेस्क- पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद गहराता जा रहा है।और अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। दरसल पंजाब में विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की मंजूरी न मिलने के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए दोपहर 3.50 बजे सुनवाई का समय तय भी कर दिया है। 

खबरें और भी हैं... पंजाब के इस विभाग में 300 से ज्यादा नई भर्तियां; CM मान बोले- आने वाले दिनों में और नौकरियां निकालेंगे, युवाओं को रोजगार हमारा मकसद

क्या है विवाद?

पंजाब सरकार ने सोमवार को अतिरिक्त महाधिवक्ता शादान फरासत के माध्यम से भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। याचिका में पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव को पहले प्रतिवादी के रूप में रखा गया है। याचिका में तर्क दिया गया है कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार सरकार द्वारा दी गई सहायता और सलाह के अनुसार राज्यपाल को विधानसभा को बुलाना पड़ता है।

खबरें और भी हैं... पंजाब में गवर्नर शासन की बात; CM भगवंत मान ने Tweet कर ये क्या लिखा?

बजट सत्र तीन मार्च से बुलाने की अनुमति मांगी थी

पंजाब सरकार के कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल से विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से बुलाने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस बजट सत्र को बुलाने से इनकार कर दिया था। साथ ही एक पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री सीएम के ट्वीट और बयान काफी अपमानजनक और असंवैधानिक थे। इन ट्वीट पर कानूनी सलाह ले रहे हैं। इसके बाद बजट सत्र को बुलाने पर विचार करेंगे। 

Controversy between the Punjab government and the governor reached the Supreme Court