अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, करन माहरा समेत कई नेता बैठे धरने पर
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, करन माहरा समेत कई नेता बैठे धरने पर

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, करन माहरा समेत कई नेता बैठे धरने पर

देहरादून। कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। देहरादून राजपुर, रायपुर, कैंट और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में बल्लूपुर चौक पर शहीद प्रमोद सजवाण की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे। वहीं राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे हैं। यहां प्रदेश अध्यक्ष करन महरा भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डॉ विजेंद्र पाल सिंह समेत कई पार्षद कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा मसूरी विधानसभा क्षेत्र का धरना गढ़ी कैंट और रायपुर के कार्यकर्ता छह नंबर पुलिया पर प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता सोमवार को गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए।