Punjab News: डिप्टी कमिश्नरों को CM भगवंत मान का अब यह बड़ा निर्देश, साथ ही एक बड़ी घोषणा भी की

Punjab News: डिप्टी कमिश्नरों को CM भगवंत मान का अब यह बड़ा निर्देश, साथ ही एक बड़ी घोषणा भी की

CM Bhagwant Mann meeting with the Deputy Commissioners of Punjab

CM Bhagwant Mann meeting with the Deputy Commissioners of Punjab

Punjab News : सीएम भगवंत मान एक ओर जहां पंजाब के विभिन्न मुद्दों को लेकर फैसले पे फैसले लिए जा रहे है तो दूसरी तरफ राज्य के सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करते देखे जा रहे हैं| सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के अलग-अलग जिलों से डिप्टी कमिश्नरों को मीटिंग के लिए चंडीगढ़ तलब किया| इस मीटिंग में जहां सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की तो वहीं उन्हें एक बड़ा निर्देश भी दे डाला|

सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि वह फील्ड पर उतरकर आउटडोर मीटिंग्स करें| मान ने कहा कि वह गावों में आउटडोर मीटिंग्स बुलाएं और लोगों की शिकायतों का निवारण जल्द से जल्द मौके पर सुनिश्चित करें| इसके अलावा सीएम मान ने डिप्टी कमिश्नरों से एक महीने के भीतर रिहैब सेंटर्स को अपग्रेड करने के लिए भी कहा| इसके साथ ही इस बीच सीएम मान ने एक घोषणा भी की और यह घोषणा थी जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए|

दरअसल, सीएम मान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' की घोषणा की| मान ने कहा कि जो भी अधिकारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसे 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार' दिया जायेगा| बतादें कि, इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गेहूं खरीद कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। पंजाब में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।