राधा माधव मंदिर द्वारा नवरात्रों पर डांडिया नृत्य का किया आयोजन

Radha Madhav Temple organised Dandiya Dance

Radha Madhav Temple organised Dandiya Dance

चंडीगढ़: Radha Madhav Temple organised Dandiya Dance: राधा माधव मंदिर द्वारा मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर एक डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन मंदिर अध्यक्ष श्रीमती चन्दर डेहरा की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष चन्दर डेहरा ने बताया कि नवरात्र जैसे उत्सव केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं, जिन्हें युवा पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है इस कार्यक्रम का उद्देश्यमहिलाओ और युवाओ में सांस्कृतिक चेतना बढ़ाना, नृत्य के माध्यम से पारंपरिक कला को जीवित रखना व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है  नवरात्र उत्सव और डांडिया नृत्य माता दुर्गा के प्रति समर्पण और विश्वास का त्योहार है। इस अवसर पर मंदिर के समस्त सदस्यों के साथ महिला संकीर्तन मण्डल का डांडिया नृत्य में विशेष योगदान रहा कार्यक्रम उपरांत प्रसाद भंडारा वितरित किया गया