चंडीगढ़ पुलिस में फिर फेरबदल; अब ये इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर, इंस्पेक्टर बलदेव कुमार का 24 घंटे के भीतर दूसरी बार तबादला, लिस्ट

Chandigarh Police Three Inspectors Transfers List

Chandigarh Police Three Inspectors Transfers List

Chandigarh Police: चंडीगढ़ पुलिस में फेरबदल का सिलसिला जारी है। अब 3 इंस्पेक्टर इधर से उधर किए गए हैं। इनमें से एक इंस्पेक्टर बलदेव कुमार का 24 घंटे के भीतर दूसरी बार तबादला हुआ है। इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को जहां पहले एएनटीएफ से सुरक्षा विंग में भेजा गया था तो वहीं अब दोबारा से तब्दील कर सुरक्षा विंग से इंचार्ज ज्यूडिशियल लॉकअप जिला अदालत-43 लगाया गया है।

वहीं 2 अन्य इंस्पेक्टरो में इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को पीसीआर से इंस्पेक्टर एडमिन ऑपरेशन सेल और महिला इंस्पेक्टर जसविंदर कौर को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर एडमिन पीसीआर लगाया गया है। ज्ञात रहे कि, इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस के 10 इंस्पेक्टरों को नई ज़िम्मेदारी दी गई थी। जबकि साथ ही अन्य सब-इंस्पेक्टरों के साथ और पुलिसकर्मी तब्दील किए गए थे। चंडीगढ़ पुलिस में यह बड़ा फेरबदल था। इस कड़ी में कई थानों के SHO भी बदल गए थे।

चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टरो के तबादले; थानों के SHO बदले गए, इंस्पेक्टर राम दयाल थाना-39 के प्रभारी बने, पूरी लिस्ट यहां देखिए

Chandigarh Police Three Inspectors Transfers List

 

 

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी