Chandigarh Passport Office Ruckus| चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में हंगामा, कर्मचारियों ने काम रोका तो भड़क गए लोग
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के साथ हादसा; ब्रेक नहीं लगने से बस एक्सीडेंट का शिकार, काफिले की 4 अन्य बसें भी चपेट में आईं पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल तनखैया घोषित: पटना साहिब तख्त ने सुनाई सजा, आदेश की अनदेखी की, 3 बार बुलाया, नहीं गए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा; बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में सरकार, SGPC ने दिया ये बड़ा बयान पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह सम्मान शेफाली जरीवाला की मौत के बाद, 'कांटा लगा' का नहीं बनेगा सीक्वल, गाने के मेकर्स ने किया ऐलान

चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में हंगामा; इस वजह से भड़क गए लोग, पुलिस पहुंची, जानिए पूरा मैटर

Chandigarh Passport Office Ruckus

Chandigarh Passport Office Ruckus

Chandigarh Passport Office Ruckus: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित पासपोर्ट ऑफिस में शनिवार को हंगामा हो गया। दरअसल, पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा काम न करने को लेकर लोग गुस्सा गए। लोगों का कहना  था कि, वह दूर-दूर से आए हैं और उनकी अपॉइंटमेंट भी थी। लेकिन जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि, कर्मचारी काम बंद करके बैठे हुए हैं।

लोगों ने कहा कि, कर्मचारियों के इस तरह से काम न करने के चलते हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी मुश्किल से उन्हें आज के लिए अपॉइंटमेंट मिली थी, लेकिन अगर ऐसा रहा तो उन्हें दोबारा से अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी। फिलहाल, पासपोर्ट ऑफिस के बाहर हंगामा होने की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सबको शांत किया।

काम क्यों नहीं कर रहे कर्मचारी?

इस मामले में पासपोर्ट ऑफिस का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि पासपोर्ट दफ्तर में शनिवार की छुट्टी रहती है लेकिन काम की ज्यादा मारा मारी के चलते शनिवार की छुट्टी रद्द कर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। ताकि लंबे समय से लंबित पड़ा काम निपट सके। लेकिन कर्मचारी शनिवार को नहीं आना चाहते इसलिए वह काम बंद करके अपना विरोध जता रहे हैं। बता दें कि, चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने के लिए महीनों की वेटिंग चल रही है।