Chandigarh Kirron Kher| चंडीगढ़ सांसद किरण खेर से धोखाधड़ी का मामला; पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी

चंडीगढ़ सांसद किरण खेर से धोखाधड़ी का मामला; आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी

Chandigarh MP Kirron Kher Fraud Case News Update

Chandigarh MP Kirron Kher Fraud Case News Update

Chandigarh MP Kirron Kher: चंडीगढ़ में बीजेपी सांसद किरण खेर से 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी चैतन्य अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए यह जानकारी दी। जबकि दूसरी तरफ कोर्ट ने आरोपी चैतन्य अग्रवाल की गिरफ्तारी पर आज तक के लिए रोक लगा रखी थी। फिलहाल पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल होने के बाद अब आरोपी चैतन्य के वकीलों ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका वापस लेकर जमानत के लिए दोबारा अर्जी लगाई है।

आरोपी चैतन्य ने पुलिस में बयान दर्ज कराये

बताया जा रहा है कि, आरोपी चैतन्य अग्रवाल ने पुलिस थाने जाकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चैतन्य अग्रवाल ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्होने सांसद किरण खेर से 8 करोड़ रुपए लिए थे। जहां इन 8 करोड़ में उन्होने 2 करोड़ रुपए दे दिए हैं और बाकी छह करोड़ रुपए देने बाकी हैं। इसके साथ ही चैतन्य अग्रवाल का आरोप है कि सांसद किरण खेर उन्हें धमका रहीं हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहीं हैं। बता दें कि, मामले में जान का खतरा बताते हुए आरोपी चैतन्य ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने आरोपी चैतन्य और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये जाने का आदेश दिया था। जहां हाईकोर्ट के आदेश अनुसार मनीमाजरा पुलिस ने आरोपी चैतन्य को सुरक्षा मुहैया करवा दी थी।

सांसद किरण खेर ने कब दिए 8 करोड़?

बताया जाता है कि, इसी साल अगस्त में आरोपी चैतन्य अग्रवाल ने सांसद किरण खेर से मुलाक़ात की थी और विभिन्न योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। जिसके बाद सांसद ने भी RTGS के जरिये 8 करोड़ रुपए आरोपी चैतन्य के बैंक खाते में भेज दिए। वहीं इस बीच आरोपी चैतन्य का कहना था कि किरण खेर का यह सारा पैसा वह 18% ब्याज के साथ लौटा देगा। लेकिन बाद में सांसद किरण खेर को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। किरण खेर को मालूम पड़ा था कि आरोपी चैतन्य द्वारा उनका दिया हुआ पैसा किन्हीं योजनाओं में नही लगाया जा रहा है बल्कि खुद उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद किरण खेर ने आरोपी चैतन्य से अपने पैसे मांगे और न मिलने पर मामला पुलिस तक पहुँच गया।