Chandigarh DGP Inaugurated Horse Riding School and Police Canteen

Chandigarh Police के पास अब बेहतरीन कैंटीन, Horse Riding School का भी हुआ उद्घाटन

Chandigarh DGP Inaugurated Horse Riding School and Police Canteen

Chandigarh DGP Inaugurated Horse Riding School and Police Canteen

Chandigarh Police के पास अब बेहतरीन कैंटीन उपलब्ध हो गई है और साथ ही Horse Riding School भी| दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी आईपीएस प्रवीर रंजन ने मंगलवार को सेक्टर-26 पुलिस लाइन में Horse Riding School के उद्घाटन के साथ अपग्रेड की गई चंडीगढ़ पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया| इस दौरान डीजीपी के अलावा चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के साथ-साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही|

 

कैंटीन में अब सब उपलब्ध....

सेक्टर-26 पुलिस लाइन में मौजूद चंडीगढ़ पुलिस की इस नई कैंटीन में अब चंडीगढ़ पुलिस के कर्मियों को रोज-मर्रा की चीजों के साथ अन्य सभी जरूरत की चीजें मिल सकेंगी| और वो भी रियायती मूल्यों पर| मतलब, चंडीगढ़ पुलिस के कर्मियों को बाहर से सामन खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी!

Horse Riding School में की गई काफी व्यवस्था.....

इधर, पुलिस लाइन में हॉर्स राइडिंग स्कूल के उद्घाटन के साथ यहां काफी व्यवस्था की गई है| राइडिंग स्कूल को जरुरत के इंसफ्राट्रक्चर से लैस किया गया है| चंडीगढ़ पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि पुलिस के आलावा कोई भी (10 वर्ष से अधिक) व्यक्ति हॉर्स राइडिंग स्कूल में एडमिशन ले सकता है| हॉर्स राइडिंग स्कूल में सदस्य बनने की भी सुविधा होगी| मामूली शुल्क पर मासिक पैकेज (फीस के तहत) और सदस्यता सुविधा प्रदान की जाएगी। घुड़सवारी की कोचिंग देने के लिए पुलिस विभाग विशेषज्ञ नियुक्त करेगा।

 

Report- Ranjeet Shammi