Chandigarh Estate Office- चंडीगढ़ में एस्टेट ऑफिस के क्लर्क को CBI ने पकड़ा; 20 हजार के चक्कर में हो गई गिरफ्तारी
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

चंडीगढ़ में एस्टेट ऑफिस के क्लर्क को CBI ने पकड़ा; AAP नेता से रिश्वत ले रहा था, 20 हजार के चक्कर में हो गई गिरफ्तारी

CBI Arrest Clerk Chandigarh Estate Office For Taking Bribe News

CBI Arrest Clerk Chandigarh Estate Office For Taking Bribe News

Chandigarh Estate Office: चंडीगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI अक्सर सरकारी कर्मियों पर रिश्वत को लेकर शिंकजा कसती रहती है। पिछले दिनों में सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस विभाग से कई गिरफ्तारियां कीं हैं। वहीं अब सीबीआई ने एस्टेट ऑफिस के एक क्लर्क को रिश्वत लेने के मामले में दबोचा है। आरोपी क्लर्क की पहचान राजकमल के तौर पर हुई है। वह आम आदमी पार्टी के एक नेता से रिश्वत ले रहा था।

सीबीआई ने राजकमल को रंगे हाथ पकड़ा

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने ट्रैप लगाकर एस्टेट ऑफिस क्लर्क आरोपी राजकमल को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। राजकमल की गिरफ्तारी एस्टेट ऑफिस के बाहर से ही की गई। जिसके बाद सीबीआई की टीम राजकमल को अपने साथ कार्यालय ले गई। बताया जाता है कि, आरोपी राजकमल ने आम आदमी पार्टी के नेता से दुकान के कुछ बकाया सरकारी पैसों को कम या माफ करने के लिए 1.40 लाख रुपये मांगे थे। जिसके बाद आज पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपये लेते हुए वह पकड़ा गया।

आप नेता ने ही दी थी सीबीआई को शिकायत

बताया जा रहा है कि, आप नेता ही रिश्वत के इस मामले की शिकायत सीबीआई को दी थी। जिसके बाद आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीबीआई ने पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाया और आरोपी 20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी को लेकर सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है.