कार्मल कान्वेंट की क्रिकेटर अदिति श्योराण को गणतंत्र दिवस पर सम्मान
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

कार्मल कान्वेंट की क्रिकेटर अदिति श्योराण को गणतंत्र दिवस पर सम्मान

Carmel Convent cricketer Aditi Sheoran honored on Republic Day

Carmel Convent cricketer Aditi Sheoran honored on Republic Day

यूटीसीए अंडर 19 चंडीगढ़ की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा है अदिति

गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने किया सम्मानित

एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स के लिए मिला सम्मान 

68वीं नेशनल स्कूल गेम्स की महिला क्रिकेट टीम में  हुआ चयन, 29 जनवरी से उदयपुर में शुरू होगा टूर्नामेंट

26 जनवरी 2025, चंडीगढ़: Carmel Convent cricketer Aditi Sheoran honored on Republic Day: यूटीसीए चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम की सदस्य अदिति श्योराण को गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार की ओर से सोनीपत जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान हरियाणा की सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के हाथों दिया गया। सेक्टर 9 कार्मल कन्वेंट स्कूल में नौवीं की छात्रा अदिति को एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया है। अदिति पहले यूटीसीए की अंडर 15 और अब अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है। इन्होंने इंटर स्कूल स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई की ओर से आयोजित विभिन्न महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। साथ ही दूसरे खेलों में भी इन्होंने कई मेडल जीते हैं। सोनीपत जिले के गोहाना स्थित दुभेटा गांव की मूल निवासी 15 साल की अदिति श्योराण सेक्टर 16 में चंडीगढ़ प्रशासन के क्रिकेट अकादमी की ट्रेनी है। गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार समारोह में सम्मान पाने वाली अदिति युवा और एकमात्र महिला क्रिकेट खिलाड़ी थी। स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर शेफाली और अन्य टीचर्स ने पुरस्कार मिलने पर अदिति को बधाई दी। उधर यूटीसीए चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट संजय टंडन और सेक्रेटरी देवेंद्र शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस पर अदिति को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी हैं। 

साल भर में कई टूर्नामेंट में लिया हिस्सा

 गुजरात के सूरत में 4 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित बीसीसीआई के महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए भी अदिति का चयन चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ था। बीते तीन-चार सालों में विभिन्न प्रतियोगिता में अदिति ने गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक हासिल किए हैं। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान के उदयपुर में होने वाले 68 में नेशनल स्कूल गेम्स की क्रिकेट टीम के लिए भी श्योराण का चयन किया गया है। अदिति इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गर्ल्स गली क्रिकेट में कार्मल  टीम को बनवाया चैंपियन 

चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित सेक्टर 9 स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्रा और चंडीगढ क्रिकेट एसोसिएशन(यूटीसीए) की तरफ से खेलने वाली अदिति ने जुलाई -अगस्त 2024 में आयोजित पहले गर्ल्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से संयुक्त रूप से अपनी टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। अदिति ने सभी मैच में नाबाद रहते हुए चार बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। स्टेट लेवल पर अदिति गोल्ड, सिल्वर सहित कई मेडल जीत चुकी है।