आईपीएल-2023 से बाहर होने के बाद कप्तान वॉर्नर ने खोया आपा, ये बताई हार की वजह!

आईपीएल-2023 से बाहर होने के बाद कप्तान वॉर्नर ने खोया आपा, ये बताई हार की वजह!

David Warner Statement CSK vs DC IPL 2023

David Warner Statement CSK vs DC IPL 2023

नई दिल्ली David Warner Statement CSK vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर सीएसके के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्ते की तरह बिखर गया और टीम 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा।

बल्लेबाजों के सिर फोड़ा वॉर्नर ने हार का ठीकरा (Warner blamed the defeat on the batsmen)

डेविड वॉर्नर ने चेन्नई के हाथों मिली हार के बाद कहा, "हमने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। हमारा ओपनिंग कॉम्बिनेशन काफी महत्वपूर्ण था। हमारे एक विकेट रनआउट के रूप में भी गंवाया। हमने अपने विकेट तोहफे के तौर पर दिए। हमने खुद पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर बनाया। यह लक्ष्य चेज होने लायक था। हमको शुरुआत के छह ओवरों में बेहतर खेल दिखाना था। हम स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे।"

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने आगे कहा, "हमको अलग-अलग चीजें आजमाने की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। अगर आपको वाइड हाफ ट्रैकर बॉल मिलती है, तो आप उसको सीधा कवर्स पर नहीं मार सकते हैं। हमको ऐसी गेंदों को सही नसीहत देनी चाहिए थी।"

फ्लॉप हुआ दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर (Delhi's batting order flopped)

168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान डेविड वॉर्नर दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने। वहीं, फिल सॉल्ट भी 17 रन बनाकर दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने। मनीष पांडे के साथ हुई तालमेल में गड़बड़ के चलते मिचेल मार्श महज 5 रन बनाकर रनआउट हुए।

रिले रोसौव और मनीष पांडे ने साझेदारी जमाने का प्रयास किया, लेकिन पथिराना ने मनीष को 27 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। रोसौव भी 35 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने 12 गेंद में 21 रन जड़े, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।

यह पढ़ें:

हॉकी इंडिया ने महिला जूनियर एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, प्रीति करेंगी नेतृत्व

‘उसे रोकना मुश्किल…’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने पढ़े कसीदे

पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, दुनिया के सामने बेइज्जती, अब क्या करेगा हमारा कंगाल पड़ोसी?