पंजाब में BSF ने पाकिस्तान से भेजी गई पांच किलो हेरोइन फिर की बरामद, सर्च अभियान जारी

पंजाब में BSF ने पाकिस्तान से भेजी गई पांच किलो हेरोइन फिर की बरामद, सर्च अभियान जारी

BSF Recovered 5kg Heroin

BSF Recovered 5kg Heroin

अमृतसर। BSF Recovered 5kg Heroin: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर सेक्टर के गांव राय में पाकिस्तान तस्करों की ओर से भेजी गई 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की यह खेप देर रात खेतों में पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि ड्रोन के माध्यम से हेरोइन इस बार भेजी गई थी। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर उस तरफ फायरिंग की। ड्रोन तो निकल गया लेकिन हेरोइन की खेप यहां गिरा गया। पीले रंग के पैकेट में पैक की गई हेरोइन बीएसएफ ने कब्जे में ली है।

वहीं, गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अमृतसर सेक्टर में पिछले एक माह में हेरोइन तस्करी की 15 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, बीएसएफ ने न केवल ड्रोन मार गिराए, बल्कि हेरोइन भी बरामद की। इसके साथ ही एक स्थानीय तस्कर को भी बीएसएफ में पकड़ा था, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है।

यह पढ़ें:

पंजाब में SSP दफ्तर पर विजिलेंस की रेड: फरीदकोट पहुंची टीम, IG के नाम हो रहा था ऐसा खेला, SP-DSP से पूछताक्ष

पंजाब में इन 2 SSPs को AIG का चार्ज; 1 SP को IRB भेजा गया, यहां देखें पूरी लिस्ट

डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय विभाग में 25 क्लर्कों को सौंपे नियुक्ति पत्र