बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर मारपीट, दो ग्राम प्रधानों के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा सांसद के काफ‍िले पर पथराव

बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर मारपीट, दो ग्राम प्रधानों के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा सांसद के काफ‍िले पर पथराव

Brij Bhushan Sharan Singh Convoy Attacked

Brij Bhushan Sharan Singh Convoy Attacked

Brij Bhushan Sharan Singh Convoy Attacked: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. हालात यहां तक बिगड़ गए कि पथराव शुरू हो गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद Brij Bhushan Sharan Singh के काफिले को भी निशाना बनाया गया और उस पर भी पथराव किया गया.

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में पहुंचे दो प्रधान समर्थकों के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ. सेल्फी पर विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बृजभूषण के समर्थक दो गुट आपस में भिड़ गए. शुरुआती नोंकझोंक से शुरू हुआ झगड़ा बड़े बवाल में बदल गया. समर्थकों के बीच जमकर पत्थर चले और बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी समर्थकों ने पथराव किया. गनीमत ये रही कि बीजेपी सांसद को चोटें नहीं आईं और वह सकुशल बचकर निकले.

बृजभूषण को छोड़ना पड़ा कार्यक्रम (Brijbhushan had to leave the program)

मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए खुद बृजभूषण शरण भी पहुंचे थे. लेकिन सेल्फी को लेकर हुए विवाद की वजह से बीजेपी सांसद को कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. बताया गया है कि वह इस हमले में बचकर निकले गए हैं.

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सांसद के समर्थक एक-दूसरे पर पथराव कर रहे हैं. वीडियो में कार को भी गुजरते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि समर्थक हाथों में पत्थर लिए हुए हैं और गुजर रहीं कारों पर पथराव कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकते हुए देखा गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मारपीट भी देखने को मिली है.

यह पढ़ें:

सिपाही ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, पीटीएस की ट्रेनिंग ले रही पत्नी, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

घूसकांड में दोषी पाए गए IPS अनिरुद्ध सिंह, रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ था वायरल

अघोषित बिजली कटौती पर CM योगी ने जताई नाराजगी, टॉप अधिकारियों की ली क्लास; जवाबदेही तय करने के दिए निर्देश