Sunny Deol Video Viral| सनी देओल के वायरल वीडियो की सच्चाई पता चल गई, जानिए क्या है सारा मामला?
BREAKING
अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत? हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची

सनी देओल का एक और VIDEO वायरल; नशे में होशो-हवास खोकर चल रहे, मगर अबकी सारा मामला क्लियर हो गया

Bollywood Sunny Deol Drunk On Road Video Viral Truth Fact Check

Bollywood Sunny Deol Drunk On Road Video Viral Truth Fact Check

Sunny Deol Video Viral: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का एक वीडियो मंगलवार रात से अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सनी देओल सड़क पर भयंकर नशे में धुत और लड़खड़ाते हुए नजर आए। इस बीच उन्हें एक ऑटो वाले ने सहारा दिया। बता दें कि, सनी देओल के इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर सनी देओल की धज्जियां उड़ने लगीं।

फिलहाल इसी कड़ी में अब सनी देओल का एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पुराने वीडियो से ही जुड़ा है. इसमें भी सनी देओल नशे में धुत सड़क पर होशो-हवास खोकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर यहां सारा मामला साफ-साफ बिलकुल क्लियर हो गया है। सनी देओल के इस वीडियो से पता चलता है कि उनका जो वीडियो सामने आया वो उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा है। सनी देओल के दोनों ही वायरल वीडियो शूटिंग के हैं।

सनी देओल का अब जो वीडियो आया, उसे देखिए

 

सनी देओल का जो वीडियो पहले वायरल हुआ, उसे देखिए

खबर-