Mardaani 3 के लिए एक बार फिरसे तैयार है रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस ने कहा जल्द आएगा तीसरा पार्ट!
- By Sheena --
- Tuesday, 04 Apr, 2023
Bollywood ActressRani Mukerji is ready for Mardaani 3 she said the third part will come soon
Mardaani 3: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को खासा सराहा गया, हालांकि फिल्म एवरेज साबित हुई। अब रानी मुखर्जी की हिट फिल्म 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म 'मर्दानी' और फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी पुलिस ऑफिसर का रोल किया था। आइए जानते है कि रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।
'मर्दानी 3' पर रानी मुखर्जी ने दी अपडेट
आपको बतादें कि रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर बात की है। इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी से पूछा गया कि वह फिर से पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना पसंद करेंगी। रानी मुखर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि "जरूर लेकिन इसके लिए कहानी आकर्षक होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी को लेकर कहा, 'मैं वास्तव में फिर से शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार करना चाहती हूं। लेकिन ये सब स्टोरीलाइन और स्क्रिपट पर निर्भर करता है और अगर हमें तीसरी पार्ट के साथ जाने के लिए एक दिलचस्प कहानी मिलती है तो मुझे लगता है कि शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में आना आकर्षक होगा। मुझे इस रोल को करने में बहुत मजा आता है।'

अपने काम पर की बातें
रानी मुखर्जी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं दुनिया भर के सिनेमा को देखती हूं कि क्या आ रहा और लोग किस तरह का काम कर रहे हैं। मैं हमेशा उन फिल्मों को करना चाहूंगा जो मुझे लगता है कि लोगों को पता होना चाहिए। ये मेरा मानदंड और और ये बार-बार नहीं आता है। इसलिए जितना समय मैं अपनी अगली फिल्म के लिए निर्णय लेने में लेती हूं, उतना ही समय किसी को कहानी के साथ आने में भी लगता है।' आपको बतादें कि रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' साल 2014 में और फिल्म 'मर्दानी 2' साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रानी मुखर्जी की इन दोनों को फिल्मों को लोगों ने पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।
![Rani Mukerji opens up on Mardaani 3; says, 'I keep talking about it; going to tell my writer to pen something quickly' [EXCLUSIVE VIDEO]](https://st1.bollywoodlife.com/wp-content/uploads/2021/11/Mardaani_3_Rani_Mukerji.jpg)