ससुराल के पास युवक का लहुलुहान मिला शव, क्या है पूरा मामला
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

ससुराल के पास युवक का लहुलुहान मिला शव, क्या है पूरा मामला

ससुराल के पास युवक का लहुलुहान मिला शव

ससुराल के पास युवक का लहुलुहान मिला शव, क्या है पूरा मामला

बरेली। यूपी के बरेली में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पत्थरों से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी।इसके बाद शव को खाली प्लाट में फेंककर फरार हो गए।घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब खाली पड़े प्लाट में लघुशंका के लिए गए एक दुकानदार ने रक्तरंजित हालत में पड़े देखा।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम् के लिए भेज दिया है।वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बहेड़ी के सकलैन मोहल्ले में रहने वाला एक दुकानदार सोमवार की दोपहर लघुशंका करने पास में पड़े खाली प्लाट पर गया था।इसी दौरान उसे खाली प्लाट पर एक युवक का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा दिखाई दिया।जिसकी जानकारी उसने अन्य लोगों को दी।खाली प्लाट में शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।इसी दौरान वहां पहुंचे परिजनों ने प्लाट में पड़े शव की शिनाख्त शेरनगर निवासी आरिफ उम्र 35 वर्ष के रूप में की।आैर वहां पर विलाप करने लगे।

इधर हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ अजय भारती सहित कोतवाल सुनील अहलावत व भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया।जिसके बाद पुलिस अफसरो ने युवक के परिजनों से जानकारी ली।परिजनों ने बताया कि आरिफ मजदूरी करता था।रविवार की शाम को वह घर से निकला था जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा।मौके पर मिले शव की स्थिति को देखकर आरिफ की हत्या पत्थरों से सिर कूचकर किए जाने की संभावना है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले में अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी । हालांकि हत्या से इलाके में सनसनी है।