बीजेपी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला, इन नेताओं को करना पड़ेगा इंतजार

बीजेपी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला, इन नेताओं को करना पड़ेगा इंतजार

बीजेपी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला

बीजेपी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला, इन नेताओं को करना पड़ेगा इंतजार

गोरखपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को पार्टी ने विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे से एमएलसी चुने जाने के लिए हो रहे चुनाव में टिकट देने से इंकार कर दिया है। इसके पीछे पार्टी का तर्क भाजपा के अन्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अवसर देना है। इससे हारे हुए उम्मीदवार फिलहाल अपने चुनावी भविष्य को लेकर निराश हैं।

विप चुनाव के लिए विस चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने की है टिकट की दावेदारी

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब स्थानीय निकाय कोटे से एमएलसी चुने जाने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। इसे लेकर ब्लाक, जिला और चुनाव क्षेत्र स्तर पर प्रभारी मनोनीत कर दिए गए हैं। उन्होंने पार्टी के पक्ष में प्रचार भी शुरू कर दिया है। हालांकि प्रत्याशी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है। जिन लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की है, उनमें वह नेता भी शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सके हैं। ऐसे नेताओं की दावेदारी को पार्टी नेतृत्व ने सिरे से खारिज कर दिया है।

41 में से सात सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को नहीं मिल सकी थी जीत

गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों में सात पर भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी सूत्रों के अनुसार इनमें से पांच ने विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की थी।

अधिसूचना जारी, पहले दिन छह लोग ले गए पर्चा : गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूूचना जारी होने के साथ ही नामांकन कार्य शुरू हो गया। पहले दिन समय समाप्त होने तक छह लोगों के लिए पर्चे ले जाए गए हैं। नौ अप्रैल को गोरखपुर एवं महराजगंज के 33 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। पांच हजार 449 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

33 बूथों पर नौ अप्रैल को वोट डालेंगे पांच हजार 449 मतदाता: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन किया जा सकता है। एआरओ/एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह न्यायालय कक्ष में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पहले दिन भाजपा नेता चामुंडेश्वरी प्रताप चंद उर्फ सीपी चंद के लिए पर्चा लिया गया। सीपी चंद ही पिछले चुनाव में इस सीट से एमएलसी निर्वाचित हुए थे। इस सीट से पहले दिन सीपी चंद के अलावा ऋषिकेश गुप्ता, रजनीश यादव, कौशिल्या चौरसिया, अमित कुमार पांडेय उर्फ कुंडी वाले बाबा, रामचंद्र सिंह के लिए भी पर्चे लिए गए। अभी तक किसी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

23 मार्च को होगी नामांकन पत्रों की जांच : प्रत्याशी नामांकन पत्र 22 मार्च तक दाखिल कर सकेंगे। 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ अप्रैल को सुबह आठ से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

ये डाल सकेंगे वोट : गोरखपुर एवं महराजगंज जिलों में 33 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 21 बूथ गोरखपुर में तथा 12 महराजगंज में हैं। इन बूथों पर 5449 मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव में सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष के साथ ही निगम के पार्षद व मेयर तथा नगर पंचायतों के पार्षद व अध्यक्ष अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। प्रत्याशी कार्यालय पहुंचकर मतदाता सूची प्राप्त कर रहे हैं। मानक के मुताबिक, एक बूथ पर न्यूनतम 70 और अधिकतम 800 वोटर हो सकते हैं।