कटेंगे कई विधायकों के पत्ते! सीएम हाउस में नीतीश के साथ हुई इन नेताओं की मैराथन बैठक

Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025

पटना: Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में हलचल तेज हो गई है. आज मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद थे. जहां सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई.

संजय झा जाएंगे दिल्ली: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा इसी सिलसिले में आज दिल्ली भी जा रहे हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक अहम होगी. माना जा रहा है कि एनडीए घटक दलों की बैठक में सीट शेयरिंग पर अंतिम रूप से मुहर लग जाएगी.

क्या बोले संजय झा?: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बातचीत में कहा कि दो से तीन दिनों में एनडीए में सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा. कहीं से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि प्रचंड बहुमत के साथ फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. हमलोग 2010 से भी बेहतर प्रदर्शन इस बार करेंगे.

सहयोगी दलों के साथ धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात: बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद धर्मेंद्र प्रधान की पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, हम संरक्षक जीतनराम मांझी और आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात हो चुकी है. वहीं दिल्ली में एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ भी उनकी बैठक हुई है.

नए उम्मीदवारों को मिलेगा मौका: जेडीयू में भी उम्मीदवारों के चयन का काम अधिकांश सीटों पर हो चुका है. कुछ सीटों पर चर्चा हो रही है. कई सीटों पर इस बार नए चेहरे देखने को भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों जेडीयू के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर फीडबैक भी लिया था. कई नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी भी की थी.

किसका कटेगा टिकट?: नीतीश कुमार अममून सीटिंग एमएलए का टिकट कम ही काटते हैं. 2020 में जेडीयू का काफी खराब प्रदर्शन रहा था. केवल 43 सीटों पर ही जीत मिली थी. हालांकि हारे हुए ज्यादातर उम्मीदवारों के टिकट कट सकते हैं.

इन सीटों पर तस्वीर साफ: हाल में ही परबत्ता के जेडीयू विधायक संजीव सिंह आरजेडी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में वहां नया चेहरा देखने को मिलेगा. 2020 में मांझी सीट से गौतम सिंह का टिकट काट दिया गया था लेकिन इस बार उनको लड़ाने की चर्चा हो रही है. चकाई से पिछली बार जेडीयू के टिकट पर संजय प्रसाद चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार निर्दलीय विधायक और मंत्री सुमित सिंह को टिकट मिलना तय है. डुमरांव में अंजूम आरा पिछली बार चुनाव लड़ी थीं लेकिन इस बार वहां से नया चेहरा देखने को मिल सकता है.

कब होगा चुनाव: 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. 6 नवंबर को पहले फेज में 121 और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगी.