मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा: परिसर में क्षमता से ज्यादा इकट्ठा हुए भक्त, सांसें घुटने से हुईं मौतें, कइयों का इलाज जारी, कृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा: परिसर में क्षमता से ज्यादा इकट्ठा हुए भक्त, सांसें घुटने से हुईं मौतें, कइयों का इलाज जारी, कृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे

Big Incident in Mathura Banke Bihari Temple on Krishna Janmashtami

Big Incident in Mathura Banke Bihari Temple on Krishna Janmashtami

Big Incident in Mathura Banke Bihari Temple on Krishna Janmashtami  : उत्तर प्रदेश (UP) में भगवान श्री कृष्ण के चर्चित धाम मथुरा में एक बड़ा हादसा हुआ है| दरअसल, बीती रात कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कन्हैया के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ था| आलम यह रहा है कि, मंदिर के परिसर में भक्त इसकदर इकट्ठा होते चले गए कि एक समय में उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी| जहां इस बीच सांसें घुटने से 2 लोगों की मौत हो गई| जबकि कई भक्त सही से सांस न लेने पाने के चलते बेसुध हो गए| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया| इनका इलाज चल रहा है| वहीं, जिन दो लोगों की मौत हुई है| उनमें एक महिला है और एक पुरुष|

 

बांके बिहारी की मंगला आरती के दौरान हादसा

बताया जाता है कि, यह हादसा उस वक्त हुआ जब रात करीब दो बजे बांके बिहारी की मंगला आरती हो रही थी| मंगला आरती में बांके बिहारी के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम मंदिर के अंदर टूट पड़ा| बताने वाले बताते हैं कि, हालात ऐसे थे कि समझ ही नहीं आ रहा था कि कौन कहां से आ रहा है और कहां को जा रहा है| वह बताते हैं कि, लोग मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की के साथ घुस तो आये लेकिन यहां खड़े रहना उनके लिए दूभर हो गया| भीड़ का दवाब इतना ज्यादा था कि लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी और फिर धीरे-धीरे वह बेसुध होने लगे| बताया जाता है कि, जहां बांके बिहारी मौजूद हैं वहां के आंगन में एक साथ करीब 800 भक्त आ सकते हैं। लेकिन जिस तस्वीर को देखा गया उससे तो ऐसा लग रहा था कि यहां हजारों की संख्या में भक्त उमड़े हुए हैं|

 

बांके बिहारी मंदिर में व्यवस्थाओं पर सवाल

इस हादसे को लेकर बांके बिहारी मंदिर में व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं| कहा जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी का मौका था| पुलिस-प्रशासन को पता था कि भीड़ उमड़ेगी लेकिन फिर भी उचित व्यवस्था का प्रबंध नहीं किया गया| कहने वालों का कहना है कि जिस वक्त मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ती जा रही थी| उस वक्त भीड़ को कंट्रोल करने में सक्रियता नहीं दिखाई गई| लोगों का कहना है कि पुलिस की व्यवस्था बस मुख्य द्वारों पर नजर आ आ रही थी| अंदर किसी तरह से भीड़ को रोकने के इंतजाम नहीं थे। लोगों का आरोप है कि भीड़ बढ़ने पर एग्जिट गेट से भी एंट्री हो रही थी| जिसके चलते बाहर निकलने का रास्ता भी ब्लॉक हो गया था|

सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया

इधर, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बांके बिहारी में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

गृह विभाग को तत्काल आदेश

वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम योगी एक्शन में भी नजर आये हैं| सीएम योगी ने गृह विभाग को आदेश जारी किया है कि त्योहारों पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाएं| आगे से ऐसा हादसा न होने पाए|

हाल ही में खाटू श्याम मंदिर में 3 लोगों की हुई थी मौत

ध्यान रहे कि, हाल ही में राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मच गई थी और इस दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई थी| वहीं, इससे पहले एक ऐसा ही हादसा माता वैष्णो देवी से भी सामने आया था| जहां भगदड़ मचने के चलते 12 लोग मारे गए थे| बरहाल, बड़ा सवाल यह है कि, जब पूर्व में ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं तो भी इंतजाम उस स्तर पर क्यों नहीं किये जाते हैं|