Bangalore Doctor Runs For Patient Surgery : सलाम, सलाम, सलाम! मरीज की सर्जरी करने के लिए 3 किलोमीटर पैदल भागे डॉक्टर साहब, भीषण ट्रैफिक जाम में कार को वहीं छोड़ दिया

सलाम, सलाम, सलाम! मरीज की सर्जरी करने के लिए 3 किलोमीटर पैदल भागे डॉक्टर साहब, भीषण ट्रैफिक जाम में कार को वहीं छोड़ दिया

Bangalore Doctor Runs For Patient Surgery

Bangalore Doctor Runs For Patient Surgery

Bangalore Doctor Runs For Patient Surgery : एक मरीज के लिए उसका डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं है| इसलिए डॉक्टर्स को धरती का भगवान भी कहा जाता है| वहीं, डॉक्टर्स अगर भगवान का दर्जा पाकर बैठे हैं तो वह भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं| और कभी-कभी तो कोई डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए कुछ ऐसा भी कर जाता है कि बस फिर वह सलाम, सलाम, सलाम का पात्र है|

दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरू से एक ऐसा मामला सामने आया है| जिसमें एक डॉक्टर ने जो किया है वह शायद हर कोई डॉक्टर नहीं करता| बात हो रही है सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार (स्पेशलिस्ट) की| जो अपने घर से अस्पताल अपने एक मरीज की इमरजेंसी सर्जरी करने के लिए निकले थे| लेकिन डॉ. गोविंद नंदकुमार की कार अस्पताल से लगभग तीन किलोमीटर पहले ही एक भीषण ट्रैफिक जाम में फंस गई| इस बीच कुछ देर तक तो डॉ. गोविंद नंदकुमार ने जाम खुलने का इन्तजार किया लेकिन जब जाम खुलने की कोई तस्वीर नहीं दिखाई दी तो फिर डॉ. गोविंद नंदकुमार को भारी टेंशन हो गई| टेंशन थी अपने मरीज की सर्जरी की| जो कि इमरजेंसी कंडीशन में होनी थी|

यह पढ़ें - देश में कई जगहों पर NIA की रेड: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के इन ठिकानों पर पहुंची हुई हैं टीमें, जानिए आखिर बात क्या है?

3 किलोमीटर पैदल भागे डॉक्टर साहब

जब ट्रैफिक जाम ने डॉ. गोविंद नंदकुमार की कार को आगे रास्ता नहीं दिया तो फिर उन्होंने कुछ और सोचने के आलावा फौरन एक फैसला लिया कि वह अब पैदल ही अस्पताल जायेंगे| क्योंकि ऐसा करना उनके लिए बहुत जरुरी है| वह मरीज को इन्तजार नहीं करा सकते और न ही उसकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं| बताते हैं कि डॉ. गोविंद नंदकुमार ने अपने ड्राइवर से कहा कि वह बाद में कार ले आये| वह अब पैदल ही अस्पताल निकल रहे हैं| बस फिर क्या था डॉ. गोविंद नंदकुमार पैदल दौड़ते-भागते अपने अस्पताल की ओर अपने मरीज की सर्जरी के लिए निकल पड़े|

यह पढ़ें - Health Alert : भारत में लोग इस दवा को खाते जा रहे, कहीं आप भी तो उनमें शामिल नहीं... खतरा जरुर जान लीजिये

डॉ. गोविंद नंदकुमार ने क्या कहा?

इधर, मरीज के लिए एक डॉक्टर द्वारा ऐसे त्याग को देखते हुए डॉ. गोविंद नंदकुमार सुर्ख़ियों में आ गए हैं| डॉ. गोविंद नंदकुमार के बारे में जो भी सुन रहा है| वह उन्हें सलाम कर रहा है| वहीं, डॉ. गोविंद नंदकुमार का कहना है कि उनके लिए समय बहुत बड़ी चीज है| वह ट्रैफिक खत्म होने के इंतजार में न ही अपना समय बर्बाद कर सकते हैं और न ही अपने मरीजों का स्वास्थ्य| उनके लिए ये दोनों अनमोल चीजें हैं| अपने मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना उनकी फितरत में नहीं है|

जानकारी के अनुसार, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार पिछले 18 वर्षों से महत्वपूर्ण सर्जरी कर रहे हैं और अब तक 1,000 से अधिक सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। वह पाचन तंत्र की सर्जिकल समस्याओं से निपटने में एक्सपर्ट हैं। वह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से ट्यूमर और क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने से संबंधित सर्जरी करने में स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

यह पढ़ें - सावधान! अगर आप भी हेयर ड्रेसर की दुकान पर बालों को इस तरह करवाते हैं सेट, यह VIDEO दिल बैठा देगा