यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी

Kanwar Yatra 2023

Kanwar Yatra 2023

लखनऊ। Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रेस र‍िलीज में कहा गया है, "कांवड़ भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए, कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद नहीं होनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर सफाई-स्वच्छता बनाए रखी जानी चाहिए।" इसके अलावा मार्ग में पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। कहा गया क‍ि, "भीषण गर्मी को देखते हुए रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जहां भी भोजन शिविर लगाए जाएं, टीम को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए।"

आस्था को दें सम्मान, पर कहीं शुरू न हो कोई नई परंपरा: सीएम योगी (Give respect to faith, but don't start any new tradition: CM Yogi)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था व आने वाले त्योहारों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि आस्था को सम्मान दें पर कहीं कोई नई परंपरा आरंभ न हो। बकरीद पर कुर्बानी के स्थल पहले से निर्धारित हों और वहीं कुर्बानी हो। हर हाल में यह भी सुनिश्चि किया जाए कि कहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए, जिससे कहीं कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके।

कांवड़ यात्रा मार्गां पर कहीं खुले में मांस की बिक्री न हो (Meat should not be sold in the open on the Kanwar Yatra route)

सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गां पर कहीं खुले में मांस की बिक्री न हो। धार्मिक जुलूस व यात्राओं में कहीं अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न हो। सीएम ने कहा कि चार जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है, जो इस वर्ष अधिमास के कारण दो माह का होगा। श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी व रक्षाबंधन पर्व के दौरान सुरक्षा व साफ-सफाई के व्यापक प्रबंध किए जाएं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए काशी, अयोध्या व अन्य प्रमुख स्थलों पर मंदिर प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। सीएम योगी ने कहा क‍ि परंपरागत कांवड़ यात्रा के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और कांवड़ शिविर के स्थान पहले से चिन्हित कर लिए जाएं। पीने के पानी व स्वास्थ्य शिविर के भी पर्याप्त प्रबंध रहें।

'बकरीद पर भी हर स्तर पर पूरी सतर्कता व सजगता बरती' ('Full vigilance and vigilance was exercised at every level even on Bakrid')

सीएम योगी ने कहा क‍ि 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से यह समय संवेदनशील है। लिहाजा हर स्तर पर पूरी सतर्कता व सजगता बरती जाए। बीते दिनों रमजान माह व ईद के अवसर पर धार्मिक आयोजनों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई। कहा कि बकरीद व मुहर्रम के मौके पर भी ऐसी ही व्यवस्था लागू रखनी होगी। स्थानीय प्रशासन धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों से संवाद करें। हर जिले में कुर्बानी के बाद अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण का प्रबंध हो। अन्यथा अपशिष्ट बीमारी का कारक बनते हैं। इसे लेकर पूरी सजगता बरती जाए।

धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न हो। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो। शरारती तत्वों द्वारा किसी संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित कर गड़बड़ी किए जाने की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए हर छोटी-बड़ी घटना को पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

यह पढ़ें:

UP में भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला; बदमाशों ने चंद्रशेखर आजाद पर बरसाईं गोलियां, कार से आए थे

लड़कों के साथ पत्नी को झूले पर देख पति हुआ नाराज, कर दी पिटाई, गन्ने के खेत में मिला शव

त्योहार के नाम पर प्रतिबंधित पशुओं की न हो कुर्बानी, पुलिस रखे निगरानी; CM योगी ने अफसरों को जारी किए कड़े निर्देश